नर्मदा के नेमावार घाट पर पानी हुआ साफ, देखें वीडियो - नर्मदा घाट नेमावार
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास जिले के अंतिम छोर पर पुण्य सलिला नर्मदा का जल भी निर्मल हुआ है. पिछले एक माह से प्रसिद्ध नेमावर घाट पर श्रद्धालुओं का आना पूरी तरह सें बंद है. जिसके मां नर्मदा का रूप निखरा है. जल में शीतलता बढ़ गई है और पानी पूरी तरह से साफ है. हालांकि यह भी एक बड़ी बात है कि शायद इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक माह से नर्मदा में श्रद्धालु स्नान करने नहीं पहुंच पा रहे हैं.