जबलपुर में समान नागरिक संहिता कानून (UCC) को लेकर कार्यशाला, घर-घर तक पहुंचाएंगे जानकारी - समान नागरिक संहिता कानून
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। समान नागरिक संहिता कानून को लेकर देशभर में विवाद छिड़ा हुआ है जिसे लाने के लिए सरकार पहल कर रही है. तो वहीं दूसरी ओर विशेष समुदाय के लोग इसका विरोध कर रहे हैं लेकिन अब इस कानून को लेकर भाजपा युवा मोर्चा जन-जन तक जागरूकता फैलाने के लिए काम कर रही है. इसी कड़ी में जबलपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने समान नागरिक संहिता कानून को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को शामिल किया गया. इस कार्यशाला के जरिए समान नागरिक संहिता कानून की विशेषताएं और फायदे गिनाए गए. इसके साथ-साथ देश में समान नागरिक संहिता कानून क्यों जरूरी है इस बात की जानकारी दी गई दरअसल यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने से लोगों के अधिकारों में बदलाव किए जाएंगे. इस लॉ को समझाने के लिए सरकार की तरफ से लगातार जागरुक करने के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं. कार्यशाला का मुख्य मकसद युवाओं द्वारा घर-घर तक समान नागरिक संहिता कानून की जानकारी पहुंचाना है ताकि इस कानून को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा ना हो सके.