सतना में रेलवे क्रासिंग में ट्रेन और कार की टक्कर, बाल-बाल बचा चालक, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। शहर के मारुति नगर रेलवे क्रासिंग में ट्रेन और कार के बीच टक्कर हुई. (Accident At Satna Railway Crossing). गनीमत रही कि मालगाड़ी की रफ्तार धीमी थी और कार पटरियों के बीचों बीच नहीं थी. वरना एक बड़ा हादसा होते देर नहीं लगती. दरअसल मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे उमेश मिश्रा अपनी कार से शेविंग कराने के लिए जा रहे थे. कार जैसे ही रेलवे क्रासिंग से पहुंची, इस दौरान मालगाड़ी आ गई. कार का अगला हिस्सा तो निकल गया मगर पिछला हिस्सा मालगाड़ी के इंजन से टकरा गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना का लाइव फुटेज पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस वीडियो में कार चालक जाते हुए नजर आ रहा है इसी बीच मालगाड़ी आ जाती है. हालांकि रेलवे क्रासिंग होने के चलते मालगाड़ी की रफ्तार धीमी थी. लिहाजा कोई हादसा नहीं हुआ. हालांकि इस मामले की शिकायत नहीं की गई. आपको बता दें कि यह रेलवे लाइन सतना वर्क्स कॉरपोरेशन की है, जो सीमेंट का उत्पादन करती है. सीमेंट ले जाने और कोयले की रैक को लाने के लिए इस लाइन का उपयोग किया जाता है. मारुति नगर से गुजरने वाली लाइन के बीच न तो रेलवे फाटक लगाया गया है और न ही कोई रेड सिग्नल या फिर चेतावनी के साइन बोर्ड लगाए गए हैं, जिससे मोहल्ले वालों को मालगाड़ी निकलने से पहले सचेत किया जा सके.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST