ETV Bharat / state

FIR में जमानत देने के एवज में 15 हजार मांग रहा था हेड कॉन्स्टेबल, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा - SIDHI HEAD CONSTABLE BRIBE CASE

सीधी में रिश्वतखोरी के मामले में लोकायुक्त की कार्रवाई. रामपुर नौकिन थाने की खड्डी चौकी में पदस्थ आरक्षक को किया गिरफ्तार.

SIDHI HEAD CONSTABLE BRIBE CASE
सीधी में हेड कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते पकड़ा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 15 hours ago

सीधी : जिले में रिश्वत लेने और देने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रिश्वत के लेनदेन में अब खुद कानून के रखवाले ही शामिल हो रहे हैं. ताजा मामला सीधी के रामपुर नौकिन थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस विभाग के हेड कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है.

जमानत के एवज में 15 हजार की घूस

दरअसल, रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम खड्डी के रहने वाले दिवाकर द्विवेदी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि खड्डी चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक बृजेश तिवारी द्वारा 15 हजार रु की रिश्वत मांगी जा रही है. दरअसल, दिवाकर के बेटे और भांजे के ऊपर चौकी में एक मामला दर्ज हुआ था, जहां एफआईआर में जमानत देने के नाम पर हेड कॉन्स्टेबल द्वारा लगातार पैसों की मांग की जा रही थी. परेशान होकर दिवाकर द्विवेदी ने पूरे घटनाक्रम की सूचना लोकायुक्त पुलिस रीवा को दी.

देर रात लोकायुक्त ने किया ट्रैप

लोकायुक्त के कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र कुमार ने बताया, '' आरोपी हेड कॉन्स्टेबल द्वारा 15 हजार रु की रिश्वत मांगी जा रही थी, जिसके बाद हमारी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और पुष्टि होने पर आरोपी को ट्रैप करने की योजना बनाई. इसके बाद पीड़ित को आरोपी के पास रिश्वत देने के लिए भेजा गया. लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की देर रात करीब 11:30 बजे प्रधान आरक्षक को दिवाकर द्विवेदी के घर के सामने से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.''

यह भी पढ़ें-

सीधी : जिले में रिश्वत लेने और देने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रिश्वत के लेनदेन में अब खुद कानून के रखवाले ही शामिल हो रहे हैं. ताजा मामला सीधी के रामपुर नौकिन थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस विभाग के हेड कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है.

जमानत के एवज में 15 हजार की घूस

दरअसल, रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम खड्डी के रहने वाले दिवाकर द्विवेदी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि खड्डी चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक बृजेश तिवारी द्वारा 15 हजार रु की रिश्वत मांगी जा रही है. दरअसल, दिवाकर के बेटे और भांजे के ऊपर चौकी में एक मामला दर्ज हुआ था, जहां एफआईआर में जमानत देने के नाम पर हेड कॉन्स्टेबल द्वारा लगातार पैसों की मांग की जा रही थी. परेशान होकर दिवाकर द्विवेदी ने पूरे घटनाक्रम की सूचना लोकायुक्त पुलिस रीवा को दी.

देर रात लोकायुक्त ने किया ट्रैप

लोकायुक्त के कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र कुमार ने बताया, '' आरोपी हेड कॉन्स्टेबल द्वारा 15 हजार रु की रिश्वत मांगी जा रही थी, जिसके बाद हमारी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और पुष्टि होने पर आरोपी को ट्रैप करने की योजना बनाई. इसके बाद पीड़ित को आरोपी के पास रिश्वत देने के लिए भेजा गया. लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की देर रात करीब 11:30 बजे प्रधान आरक्षक को दिवाकर द्विवेदी के घर के सामने से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.''

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.