इंदौर: 'भिखारी' यह नाम सुनते ही हमारे जहन में वह व्यक्ति आता है, जो बेहद गरीबी में जी रहा हो. जो लोगों से भीख मांगकर अपना गुजारा कर रहा हो. जिसके पास न घर हो और न पकड़े. लेकिन किसी भिखारी के पास हजारों रुपये हो सकते हैं, तो आप इस बात पर यकीन नहीं करेंगे. लेकिन इंदौर में ऐसे भिखारी मिले हैं जिसके पास हजारों रुपये मौजूद हैं.
भिक्षावृत्ति के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई
इंदौर जिला प्रशासन के द्वारा भिक्षावृत्ति रोकने के लिए कई तरह के जतन किए जा रहे हैं. वही, 1 दिसंबर से भिक्षा देने वालों पर भी FIR के आदेश इंदौर कलेक्टर ने दिए हैं. जिला प्रशासन लगातार भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों की धरपकड़ कर रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के हाईकोर्ट चौराहे पर मौजूद एक महिला को जब महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा पकड़ा गया और उनकी जांच की तो उनके पास 45000 रुपए के करीब राशि मिली है. जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
महिला को पकड़ा, दौलत देख चौंक गई टीम
इंदौर को भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों से मुक्त करवाने के लिए जिला प्रशासन और महिला बाल विकास विभाग के द्वारा अलग-अलग तरह के जतन किए जा रहे हैं बाल विकास विभाग के द्वारा भिक्षा वृत्ति करने वालों का रेस्क्यू कर उज्जैन के सेवा धाम आश्रम भेजा गया है. वहीं, महिला बाल विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा के द्वारा बताया जा रहा है कि, ''टीम के द्वारा हाई कोर्ट के आगे स्थित मस्जिद के पास एक महिला को भिक्षावृत्ति करते हुए पकड़ा.''
भिखारी के पास मिले 30 से ज्यादा बैग, सबमें मिला कैश
जब रेस्क्यू दल के लोगों ने इस महिला की जांच की तो सभी दंग रह गए. महिला ने अपने बैग के अंदर कम से कम 30 से 40 अलग-अलग पर्स रखे थे. सभी परसों में पैसे थे. सभी को इकट्ठा कर जब पैसा गिना गया तो 45000 रुपए के लगभग राशि मिली. फिलहाल महिला के बारे में विभिन्न तरह की जानकारी निकाली जा रही है. वहीं उसे भी रेस्क्यू कर उज्जैन स्थित सेवा धाम आश्रम भेजा गया है. बता दें, इंदौर में बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने कई बार भिक्षावृति करने के पास बड़ी राशि जप्त की है.
भीख देना पड़ेगा भारी, 1 जनवरी से होगी FIR, भिखारी मुक्त शहर बनाने इंदौर कलेक्टर का फरमान
रिजर्वेशन कराकर इंदौर पहुंचा भिखारी
वहीं जब जिला प्रशासन की टीम ने एक अन्य भिखारी को पकड़ा और उसकी तलाश ली. तो टीम यह देखकर चौंक गई कि भिखारी आंध्र प्रदेश से भीख मांगने रिजर्वेशन करवाकर ट्रेन से इंदौर आया था. टीम ने उसके पास से करीब 20 हजार रुपये बरामद किए हैं. भिखारी ने इस बात को कबूल किया है कि वह इंदौर भीख मांगने आता था, यहां अच्छे पैसे मिल जाते हैं.