पन्ना में SDM से संतोषजनक आश्वासन न मिलने पर व्यापारियों ने किया हंगामा - पन्ना में दुकान नीलामी विवाद
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। शाहनगर में व्यापारियों और पंचायती प्रशासन के बीच दुकान नीलामी का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. एसडीएम से संतोषजनक आश्वासन न मिलने पर व्यापारियों ने तहसील परिसर में बनी पानी की टंकी में चढ़ कर हाई वोल्टेज हंगामा किया. हंगामे के चलते एक की तबीयत बिगड़ गई. उसे कटनी अस्पताल रेफर किया गया है. दरअसल, स्थानीय प्रशासन ग्राम पंचायत दुकानों की नीलामी कराने की तैयारी में था. राहत की मांग को लेकर शाहनगर व्यापारी संघ SDM कार्यालय पहुंचा, लेकिन SDM की ओर से उनके पक्ष में संतोषजनक आश्वासन न मिला. नगर के कुछ व्यापारी आत्महत्या की मंशा से शाहनगर तहसील प्रांगण में बनी टंकी में चढ़ गये और हाई वोल्टेज हंगामा किया. जिसके बाद SDM श्रुति अग्रवाल ने मामले पर जनपद CEO और सरपंच से चर्चा की. फिल्हाल नीलामी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है.