रीवा: जिला पुलिस की अनोखी पहल को देखकर सोमवार को हर कोई दंग रह गया. कई वरिष्ठ अधिकारियों को ई-रिक्शा में सवारी करते देख हर कोई सोच में पड़ गया था, जब शासकीय वाहन अधिकारियों के पिछे-पिछे चल रहा है तो ई-रिक्शा में क्यों सफर कर रहे हैं. पत्रकारों से बात करते हुए अधिकारियों ने बताया की ई-रिक्शा से सवारी कर शहर में निरीक्षण करने का एक उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है. इसलिए ये जानने की कोशिश की जा रही है कि सड़क में यात्रियों को किस प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ई-रिक्शा पर शहर में घूमते नजर आए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी
दरअसल, रीवा शहर में इन दिनों बढ़ती भीड़ के चलते चौक चौराहों और तमाम गलियों में भीषण ट्रैफिक जाम लगने की समस्या सामने आ रही है. इसके अलावा सड़क हादसे और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और ऑटो में सवार यात्रियों की परेशानियों को जानने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने ई-रिक्शा में सवार होकर शहर का भ्रमण किया है.
यात्रियों के परेशानियों को समझने की कोशिश
वहीं, ई-रिक्शा में सवार होकर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने कहा, " शहर की यातायात व्यवस्था में लगातार सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि सड़क और चौराहे में होने वाली दिक्कतें और ऑटो में सवारी करने वाले लोगों की परेशानियां को खत्म किया जा सके, उसे ही व्यवहारिक रूप से देखने के लिए पुलिस की टीम ने ई-रिक्शा से निरीक्षण करने की योजना बनाई है."
- पैदल हेलमेट पहनकर निकल पड़ा शख्स, एमपी पुलिस को चालान काटने का खुला चैलेंज
- स्टार इंजीनियर टैक्सी वाला, परिवार पर पढ़ाई न बने बोझ इसलिए फर्राटे से चलाता है ई रिक्शा
एसपी अनिल सोनकर ने कहा, " प्रशिक्षु आईपीएस, एडिशनल एसपी देहात, सीएसपी और एसडीओपी समेत डीएसपी के साथ यातायात की टीम निरीक्षण पर निकली है. हमारे द्वारा शहर के चौराहों का भ्रमण कर नागरिकों को होने वाली दिक्कतों का पता लगाकर उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा. ई-रिक्शा में कितनी सवारी बैठ सकती है और सावरियों को किस तरह की असुविधा होती है. ऑटो में बैठी सवारियों के पैसे और बैग अकसर निकाल लिए जाते हैं या वह कहीं गिर जाते हैं, इन सभी दिक्कतों को समझ कर फिर उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है."