शहडोल: मध्य प्रदेश का शहडोल जिला इन दिनों बाघों के लिए सुर्खियों में बना हुआ है, क्योंकि यहां कई क्षेत्रों में बाघों का मूवमेंट देखने को मिल रहा है. इसे लेकर लोगों में डर का भी माहौल है, लेकिन बाघ के साथ ही पिछले दो-तीन दिनों में भालुओं के भी वीडियो वायरल हुए हैं. जिसमें भालुओं ने भी आवासीय क्षेत्रों में दस्तक दी है. अब इन वन्य प्राणियों के बीच में हाथियों की भी एंट्री हो गई है. जिसके बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.
कहां दिखा हाथी ?
बताया जा रहा है कि ब्यौहारी के गोदवाल वनपरिक्षेत्र क्षेत्र के कोठिया से लगे जंगल में एक जंगली हाथी देखा गया है. जिसके बाद ही वन विभाग की टीम तुरंत अलर्ट हो गई, क्योंकि पिछले कुछ सालों से लगातार इन क्षेत्रों में हाथियों का मूवमेंट बना रहता है. जंगल में मवेशी चराने के लिए गए किसी व्यक्ति को जब हाथी दिखा तो उसने वन विभाग को जानकारी दी. वन विभाग की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची और हाथी पर निगरानी शुरू कर दी.
वन विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पहले तो एक टीम का गठन किया. जो लगातार हाथी पर नजर बनाए हुए है. वन विभाग के अधिकारियों की माने तो यह जंगली हाथी कोठिया जंगल में विचरण कर रहा है. वह अपने झुंड से भटक गया है, उसकी निगरानी की जा रही है.
ग्रामीण इलाकों में कराई जा रही मुनादी
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ब्यौहारी वनविभाग के एसडीओ फॉरेस्ट रेशम सिंह धुर्वे का कहना है कि "जंगली हाथी का मूवमेंट कोठिया के जंगल में है. निगरानी के लिए टीम का गठन किया गया है. आसपास के सटे गांव में लगातार ग्रामीणों को अवेयर किया जा रहा है. उन्हें सूचना दी जा रही है. साथ ही मुनादी भी कराई जा रही है, जिससे लोग सतर्क रहें और जंगल की ओर न जाएं. रात में खेतों में ना रहें. जिससे किसी तरह की कोई जनहानि ना हो."
शहडोल में बाघ-भालू और हाथियों का मूवमेंट
गौरतलब है की अभी हाल ही में शहडोल जिले में कई क्षेत्रों में बाघों के मूवमेंट की खबर थी. लगातार लोगों में दहशत का भी माहौल था, क्योंकि एक साथ कई बाघों का मूवमेंट अलग-अलग क्षेत्र में देखा जा रहा था. इसके अलावा भालू ने भी कुछ आवासीय क्षेत्र में दस्तक दी, उनके भी वीडियो वायरल हुए. अब बाघ और भालू के डर के माहौल के बीच में हाथियों ने भी दस्तक दे दी है.
- मध्य प्रदेश का ऐसा जिला जो बाघ और हाथियों का बन रहा फेवरेट, आखिर यहां ऐसा क्या है ?
- पार्टनर न मिलने से एग्रेसिव बन जाते हैं 'मखना', बांधवगढ़ में नजर आए हाथी की विचित्र है कहानी
दरअसल, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व इस क्षेत्र से लगा हुआ है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में काफी संख्या में पिछले कुछ सालों से हाथियों ने अपना परमानेंट एड्रेस बना लिया है. अब लगातार वो इन जंगली क्षेत्र में विचरण करते रहते हैं. शहडोल के जंगलों में भी पहुंचते रहते हैं. पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से शहडोल जिले के जंगलों में बाघ और हाथियों का मूवमेंट लगातार बना हुआ है. उसे देखकर यही लग रहा है कि इन वन्य प्राणियों को अब शहडोल के जंगल काफी पसंद आने लगे हैं.