Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व के गश्ती दल पर रेत माफियाओं का हमला, वनरक्षक सहित 3 सुरक्षाकर्मी घायल
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। वन विभाग के अमले पर हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. गुरुवार को फिर पन्ना टाइगर रिजर्व बफर जोन अंतर्गत सब्दुआ बीट में वन विभाग के गश्ती दल पर रेत माफियाओं के द्वारा हमला कर दिया गया. इस हमले में वनरक्षक नीतेश भदोरिया सहित 3 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. घायल वन कर्मियों को तत्काल अजयगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए घायल वनरक्षक नीतेश भदौरिया ने बताया कि वह गश्त कर रहे थे. इस दौरान जैसे ही जंगल में स्थित नाला के पास पहुंचे, वहां कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरते हुए दिखे, जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो लगभग 7 लोगों ने वन विभाग के दल पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़ाकर ले गए. इस मामले को लेकर वन विभाग ने पुलिस को शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है,