सीहोर जिला अस्पताल में लगा अवस्थाओं का अंबार, ठंडी हवा और पानी को तरस रहे लोग - dirt around in sehore district hospital
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। जिले में लगभग तापमान 40 डिग्री से ऊपर है, एक तरफ गर्मी अपने तेवर दिखा रही है, तो वहीं दूसरी ओर सीहोर के जिला अस्पताल में असुविधाओं के चलते मरीज और उनके परिजन परेशान होते नजर आ रहे हैं. यहां मरीजों को ना तो ठंडी हवा मिल पा रही है, ना ही ठंडा पानी पीने को मिल रहा है. एक तरफ मरीज अपनी बीमारी से परेशान है तो वहीं जिला अस्पताल में भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. जिला अस्पताल में पंखे तो लगे हैं, लेकिन कई पंखे खराब है और कई पंखे धीमी गति से चल रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन की मानें तो अस्पताल में 50 से अधिक कूलर उपलब्ध है, लेकिन वॉर्ड में स्थिति यह है कि वहां एक भी कूलर देखने को नहीं मिल रहा. इसके अलावा कई वॉर्ड में वॉटर कूलर मे पानी नहीं होने से मरीज और उनके परिजन पीने के पानी के लिए भी भटकते नजर आ रहे हैं. जिला अस्पताल में इन सभी अव्यवस्थाओं के साथ काफी गंदगी भी देखी जा सकती है.