दमोह में भारी बारिश से घरों और दुकानों में भरा पानी, प्रशासन ने जारी की चेतावनी
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। जिले भर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. 2 दिन से लगातार हो रही भारी बारिश ने 2005 की भयंकर बाढ़ की यादें ताजा कर दी है. नगरीय क्षेत्र में बारिश ने नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. दूसरी ओर जिलेभर में हो रही बारिश के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. शहर में जहां लगातार बारिश से सड़कों का पानी निकासी के अभाव में घरों और दुकानों में भर रहा है, वहीं लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है. माल खराब होने से लोग परेशान हैं. बारिश का कहर कहिए या फिर कुछ और रेलवे ट्रैक भी पानी में डूब गए हैं. बीती रात भारी बारिश के कारण टोपी लाइन बाजार क्षेत्र में तीन दुकानों की दीवारें गिरने से दुकानों में पानी भर गया तथा लाखों का माल खराब हो गया. गनीमत रही कि यह हादसा उस समय हुआ जब दुकाने बंद थीं, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई. बस स्टैंड इलाके में सड़कों पर एक 1 फीट पानी भर गया जिससे लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे हैं. उमा मिस्त्री की तलैया क्षेत्र में दर्जनों मकानों में भीतर तक पानी भर गया. सड़कों और नाली का कीचड़ भरने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है. नगर की विवेकानंद कॉलोनी क्षेत्र में कुछ समय पूर्व ही बनाई गई नाली भारी बारिश का दबाव नहीं झेल पाई और एक हिस्सा पूरी तरह टूट गया. दमोह प्रशासन ने चेतावनी जारी की है.