चेहरे पर गोबर फेंकने से आहत हुई महिला आहत, कर ली आत्महत्या VIDEO - ग्वालियर में आहत होकर महिला ने की आत्महत्या
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। नवंबर महीने में हुई सविता भदौरिया आत्महत्या मामले में पुलिस की जांच में नया खुलासा हुआ है. सविता ने अपनी ननदों द्वारा मारपीट किए जाने और चेहरे पर गोबर फेंके जाने से दुखी होकर खुदकुशी की थी. (Gwalior Sucide Case) गदाईपुरा इलाके में रहने वाली सविता भदोरिया का शव 11 नवंबर को अकबरपुर गांव के पास रेलवे पटरी पर मिली था. पुरानी छावनी पुलिस ने उस दौरान आत्महत्या के इस मामले में मर्ग कायम किया था. पुलिस ने इस मामले की जांच की तो खुलासा हुआ कि गदाईपुरा में मृतिका सविता के पड़ोस में रहने वाली रिश्ते की ननद ललिता और गुड्डी भी रहती है. 11 नवंबर की सुबह सविता का ललिता और गुड्डी के घर के सामने गोबर फेंकने को लेकर कहासुनी हुई थी. इसी विवाद में गुड्डी और ललिता ने सविता की मारपीट कर दी थी और उसके मुंह पर गोबर फेंक दिया था. इसी बात से दुखी होकर सविता ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने ननदों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST