दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, यहां से मैं चुनाव लड़ूंगा, सागर का प्रशासन भूपेंद्र सिंह का नौकर - दिग्विजय सिंह ने कहा एमपी में झूठे केस दर्ज हो रहे
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शनिवार को सागर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. दिग्विजय सिंह ने भाजपा सरकार द्वारा प्रताड़ित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की. सबसे पहले वे जिले की खुरई विधानसभा पहुंचे जो शिवराज सिंह के सबसे करीबी और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का विधानसभा क्षेत्र है. यहां उन्होंने पुलिस और प्रशासन द्वारा पीड़ित कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की, और खुरई एसडीओपी और एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि "यहां का प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की नौकर की तरह काम कर रहा है(Khurai administration servant of Bhupendra Singh). कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जबरन केस किए जा रहे हैं और उनके दुकान और मकान गिराए जा रहे हैं." जब उनसे सवाल पूछा गया कि, यहां से ज्यादातर कांग्रेस के नेता भाजपा पार्टी में जा रहे तो कांग्रेस से चुनाव कौन लड़ेगा? "इसपर उन्होंने कहा कि, अगर कोई नहीं होगा, तो मैं ही चुनाव लड़ूंगा."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST