NO MSP ON CROPS : मध्य प्रदेश में फसलोंं की MSP को लेकर खींचतान जारी है. बुधवार को प्रदेश भर के किसान विरोध प्रदर्शन करने भोपाल पहुंचे. किसान संघों ने यहां राजधानी में मंत्रालय को घेरकर अपनी मांगें रखने की योजना बनाई थी, इसकी जानकारी लगते ही मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा पहले ही किसानों से मिलने पहुंच गए. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि किसानों की सभी मांगों को पूरी किया जाएगा, लेकिन जब बात एमएसपी की आई तो डिप्टी सीएम ने साफ कह दिया कि वे इसकी गारंटी नहीं लेते.
MSP, खाद, बीज को लेकर बवाल
प्रदेश भर के किसान फसलों की MSP, खाद, बीज और बिजली समेत कई मुद्दों को लेकर राजधानी भोपाल पहुंचे थे. मंत्रालय घेरने से पहले किसान लिंक रोड नंबर एक पर अन्नदाता अधिकार रैली निकालकर प्रदर्शन कर रहे थे, इसी बीच डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा वहीं पहुंच गए. डिप्टी सीएम ने किसानों से कहा, '' आप सरकार के पास आ रहे थे, मुझे ये सूचना मिली तो सरकार खुद आपके पास आ गई.'' इस दौरान कई किसान नेताओं ने अपनी मांगों को लिखित रूप में डिप्टी सीएम को सौंपा.
MSP पर नहीं बनी बात
डिप्टी सीएम के साथ राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल भी यहां पहुंचे. इस दौरान किसानों की ज्यादातर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया और कहा गया कि जो योजनाएं घोषित की गई हैं, उन्हें भी जल्द लागू किया जाएगा. हालांकि, फसलों की एमएसपी और बढ़ाए जाने की मांग पर कोई वादा नहीं किया गया. इसके बाद डिप्टी सीएम व प्रशासनिक दल ने कहा कि किसानों से संबंधित सभी प्रशासनिक व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुधारा जाएगा, जिसके बाद किसान वापस लौट गए.
शीघ्र समाधान करेंगे : डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने धरना खत्म कराने के बाद कहा, '' आज प्रदेश के अन्नदाता किसान बंधुओ से भेंट कर उनकी समस्याएं जानी और उनकी सभी मांगों का शीघ्र समाधान किए जाने के आश्वासन के साथ धरना खत्म कराया. माननीय मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव जी के कुशल नेतृत्व वाली हमारी सरकार किसान हितैषी और किसानोन्मुखी सरकार है. प्रदेश के किसान बन्धुओं का इस सरकार में पूरा विश्वास है और किसान बंधु सरकार से पूरी तरह खुश व सन्तुष्ट हैं. किसानों के हित में समर्पण भाव से कार्य करने वाली हमारी सरकार ने समय-समय पर किसानों के हित में निर्णय लिए हैं. जो भी शिकायती ज्ञापन मिले हैं, उनका जल्द समाधान किया जाएगा. किसान हमारे हैं, हम आपसे अलग नहीं हैं. हम आपके साथ खड़े हैं.''
तो MSP का क्या होगा?
डिप्टी सीएम द्वारा एमएसपी पर आश्वासन नहीं दिए जाने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. एक ओर किसान गेहूं के बाद दलहन और अन्य फसलों पर एमएसपी की उम्मीद लगाए बैठे हैं, उसी बीच डिप्टी सीएम द्वारा किसान नेताओं को MSP पर आश्वासन नहीं दिए जाने से अब एमएसपी बढ़ाए जाने पर संशय है. इसपर भारतीय किसान संघ के प्रांत अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान ने कहा, '' प्रशासनिक व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार से किसान त्रस्त है, उनकी कोई सुनवाई नहीं होती और न ही कोई मांग पूरी होती है. डिप्टी सीएम ने वादा किया है कि किसानों के जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को ठीक किया जाएगा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो 15 दिन बाद उग्र आंदोलन होगा.''
यह भी पढ़ें -