ग्वालियर: ग्वालियर की थाटीपुर पुलिस ने यमुनानगर स्थित वीवीएम कॉलेज के गोपाल भार्गव की शिकायत पर कर्मवीर तोमर नामक युवक को गिरफ्तार किया है. यह युवक बुधवार को एसएससी जीडी की परीक्षा में शामिल होने आया था. वह अपने छोटे भाई लविश तोमर के स्थान पर परीक्षा देने के लिए केंद्र पर पहुंचा. लविश और कर्मवीर तोमर मंडला शहर के रहने वाले हैं. दस्तावेजों के मिलान के दौरान मुन्नाभाई की कलाकारी पकड़ी गई.
फोटो मैच नहीं होने पर पकड़ा गया
ग्वालियर के वीवीएम कॉलेज में आयोजित आरक्षक जनरल ड्यूटी की परीक्षा में शामिल होने के लिए कर्मवीर पहुंचा. फोटो मिसमैच और हस्ताक्षर सहित अन्य दस्तावेजों के जरिए उसे चेकिंग स्टाफ द्वारा पकड़ लिया गया. उसने बताया "वह अपने भाई लवीश तोमर की जगह परीक्षा में शामिल होने आया था." वीवीएम कॉलेज के स्टाफ द्वारा थाटीपुर पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद थाटीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने कर्मवीर सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया.
- 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' फिल्म देख छात्र ने दी BSF की परीक्षा, बायो मेट्रिक निशान ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
- अशोकनगर में बीएड एग्जाम फर्जीवाड़ा, पकड़े गए दो 'मुन्नाभाई', दूसरे छात्रों के बदले दे रहे थे पेपर
दोनों भाइयों को बनाया आरोपी, दूसरे की तलाश
दोनों भाइयों को इस फर्जीवाडे़ में आरोपी बनाया गया है. लविश तोमर फिलहाल फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. जबकि कर्मवीर तोमर को कॉलेज स्टाफ द्वारा मौके पर ही रोक लिया गया था. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में भी 9 ऐसे फर्जी छात्रों को दो दिन पहले पकड़ा गया था, जो फर्जी तरीके से परीक्षा पास कर ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने अकादमी पहुंचे थे. इस मामले में सीएसपी राजीव जंगले का कहना है "दूसरे आरोपी की भी तलाश की जा रही है."