ETV Bharat / technology

क्या अब कार भी सिर्फ 10 मिनट में होगी डिलीवर? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा टीज़र - ZEPTO DELIVERS SKODA KYLAQ

स्कोडा इंडिया और ज़ेप्टो ने एक नया वीडियो टीज़र जारी किया है, जिसमें ज़ेप्टो का डिलीवरी बॉय स्कोडा की गाड़ी डिलीवरी करता दिख रहा है.

Zepto x Skoda Teaser
Zepto और Skoda का टीज़र (फोटो - Skoda India)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 6, 2025, 6:43 PM IST

हैदराबाद: आजकल लोगों को कोई भी सामान खरीदने के लिए घर से बाहर जाने में काफी परेशानी महसूस होती है. इस कारण से लोग अपने घर में बैठे-बैठे फोन से ही चीजें ऑर्डर करना चाहते हैं और उसे जल्द से जल्द मंगवाना भी चाहते हैं. लोगों की इसी मांग को देखते हुए ब्लिंकइट ने 10 मिनट में ग्रोसरी डिलीवर करने की सर्विस शुरू की है. उसके बाद ब्लिंकइट ने कई अन्य आइटम्स, इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स और अब एंबुलेंस सर्विस को भी 10 मिनट में भेजने की सर्विस शुरू कर दी है. अब Zepto ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि अब 10 मिनट में कार भी आपके घर पर डिलीवर कर दी जाएगी.

Rushlane की एक रिपोर्ट के अनुसार स्कोडा (Skoda) ने ज़ेप्टो के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके जरिए कार को सिर्फ 10 मिनट में खरीददार के घर तक पहुंचाने की सर्विस दी जाएगी. दरअसल, Skoda Auto ने हाल ही में इंडियन मार्केट में एक नई कार लॉन्च की है, जिसका नाम Kylaq SUV है. स्कोडा को अपनी इस कार से काफी उम्मीदें हैं, इसलिए उसने सिर्फ कार की लॉन्च पर नहीं, बल्कि कार की जल्द से जल्द डिलीवरी करने पर भी फोकस किया और इसलिए उसे भारत की एक प्रमुख क्विक-कॉमर्स कंपनी ज़ेप्टो के साथ पार्टनरशिप की ताकि लोगों को कार खरीदने का एक नया अनुभव मिल सके.

ज़ेप्टो से कार की होगी डिलीवरी

दरअसल, ज़ेप्टो ने इंस्टाग्राम पर एक टीज़र रिलीज़ किया है, जिसमें कार डिलीवर करने वाली नई सर्विस की जानकारी दी गई है. ज़ेप्टो का यह टीज़र स्कोडा इंडिया के साथ कॉलेब करके बनाया गया है. इस टीज़र में देखा जा सकता है कि ज़ेप्टो का डिलीवरी बॉय स्कोडा के शोरूम में जाता है और कहता है कि वह ऑर्डर लेने आया था और इसका पिकअप यहां शोरूम के अंदर दिखा रहा है. उसके बाद शोरूम में मौजूद स्कोडा के अधिकारी ज़ेप्टो के डिलीवरी बॉय को उसके ऑर्डर की ओर इशारा किया, जो कंपनी की नई सब-कॉम्पैक्ट SUV Skoda Kylak थी. इस एड में एक खास बात यह देखने को मिली की ज़ेप्टो के डिलीवरी बॉय को यह पता ही नहीं था कि वो किसी कार की डिलीवरी करने आया है. इस वीडियो के लास्ट में लिखा है कि, "Skoda x Zepto: जल्द आ रहा है."

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "हमारे पास मिक्सर है, फोन है, टैबलेट है और अब...जल्द ही 8 फरवरी को नई चीज आ रही है." हालांकि, इस कमर्शियल एड में इस बात की पुष्टि नहीं की गई है है कि ज़ेप्टो के जरिए सिर्फ 10 मिनट में कार की डिलीवरी होगी, या उससे ज्यादा समय लगेगा. अब देखना होगा कि यह खास सर्विस कब से शुरू होती है और लोगों के घर पर कार कितनी देर में डिलीवर होती है. इसके अलावा ऑनलाइन कार ऑर्डर करने के लिए पेमेंट प्रोसेस और डॉक्यूमेंटेशन कैसे होगा, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

ज़ेप्टो से कैसे ऑर्डर करेंगे कार?

हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि ज़ेप्टो ऐप से कार खरीदने के लिए यूज़र्स को सिर्फ अपने फोन में ज़ेप्टो ऐप खोलना है. उसके बाद Skoda Kylak टेस्ट ड्राइव का विकल्प चुनना है. उसके बाद अगर कार बिक्री के लिए उपलब्ध होगी तो कुछ ही मिनटों में आपके घर पर पहुंच जाएगी. आप उसकी टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं और उसके बाद आप तय कर सकेंगे कि आपको वो कार खरीदनी है या नहीं. गौरतलब है कि, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि किसी ऑनलाइन कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने कार की बिक्री की हो. 2023 में अमेज़न ने अमेरिका में Hyundai के साथ मिलकर कार बेचने का काम किया था.

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: आजकल लोगों को कोई भी सामान खरीदने के लिए घर से बाहर जाने में काफी परेशानी महसूस होती है. इस कारण से लोग अपने घर में बैठे-बैठे फोन से ही चीजें ऑर्डर करना चाहते हैं और उसे जल्द से जल्द मंगवाना भी चाहते हैं. लोगों की इसी मांग को देखते हुए ब्लिंकइट ने 10 मिनट में ग्रोसरी डिलीवर करने की सर्विस शुरू की है. उसके बाद ब्लिंकइट ने कई अन्य आइटम्स, इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट्स और अब एंबुलेंस सर्विस को भी 10 मिनट में भेजने की सर्विस शुरू कर दी है. अब Zepto ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि अब 10 मिनट में कार भी आपके घर पर डिलीवर कर दी जाएगी.

Rushlane की एक रिपोर्ट के अनुसार स्कोडा (Skoda) ने ज़ेप्टो के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके जरिए कार को सिर्फ 10 मिनट में खरीददार के घर तक पहुंचाने की सर्विस दी जाएगी. दरअसल, Skoda Auto ने हाल ही में इंडियन मार्केट में एक नई कार लॉन्च की है, जिसका नाम Kylaq SUV है. स्कोडा को अपनी इस कार से काफी उम्मीदें हैं, इसलिए उसने सिर्फ कार की लॉन्च पर नहीं, बल्कि कार की जल्द से जल्द डिलीवरी करने पर भी फोकस किया और इसलिए उसे भारत की एक प्रमुख क्विक-कॉमर्स कंपनी ज़ेप्टो के साथ पार्टनरशिप की ताकि लोगों को कार खरीदने का एक नया अनुभव मिल सके.

ज़ेप्टो से कार की होगी डिलीवरी

दरअसल, ज़ेप्टो ने इंस्टाग्राम पर एक टीज़र रिलीज़ किया है, जिसमें कार डिलीवर करने वाली नई सर्विस की जानकारी दी गई है. ज़ेप्टो का यह टीज़र स्कोडा इंडिया के साथ कॉलेब करके बनाया गया है. इस टीज़र में देखा जा सकता है कि ज़ेप्टो का डिलीवरी बॉय स्कोडा के शोरूम में जाता है और कहता है कि वह ऑर्डर लेने आया था और इसका पिकअप यहां शोरूम के अंदर दिखा रहा है. उसके बाद शोरूम में मौजूद स्कोडा के अधिकारी ज़ेप्टो के डिलीवरी बॉय को उसके ऑर्डर की ओर इशारा किया, जो कंपनी की नई सब-कॉम्पैक्ट SUV Skoda Kylak थी. इस एड में एक खास बात यह देखने को मिली की ज़ेप्टो के डिलीवरी बॉय को यह पता ही नहीं था कि वो किसी कार की डिलीवरी करने आया है. इस वीडियो के लास्ट में लिखा है कि, "Skoda x Zepto: जल्द आ रहा है."

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "हमारे पास मिक्सर है, फोन है, टैबलेट है और अब...जल्द ही 8 फरवरी को नई चीज आ रही है." हालांकि, इस कमर्शियल एड में इस बात की पुष्टि नहीं की गई है है कि ज़ेप्टो के जरिए सिर्फ 10 मिनट में कार की डिलीवरी होगी, या उससे ज्यादा समय लगेगा. अब देखना होगा कि यह खास सर्विस कब से शुरू होती है और लोगों के घर पर कार कितनी देर में डिलीवर होती है. इसके अलावा ऑनलाइन कार ऑर्डर करने के लिए पेमेंट प्रोसेस और डॉक्यूमेंटेशन कैसे होगा, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

ज़ेप्टो से कैसे ऑर्डर करेंगे कार?

हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि ज़ेप्टो ऐप से कार खरीदने के लिए यूज़र्स को सिर्फ अपने फोन में ज़ेप्टो ऐप खोलना है. उसके बाद Skoda Kylak टेस्ट ड्राइव का विकल्प चुनना है. उसके बाद अगर कार बिक्री के लिए उपलब्ध होगी तो कुछ ही मिनटों में आपके घर पर पहुंच जाएगी. आप उसकी टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं और उसके बाद आप तय कर सकेंगे कि आपको वो कार खरीदनी है या नहीं. गौरतलब है कि, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि किसी ऑनलाइन कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने कार की बिक्री की हो. 2023 में अमेज़न ने अमेरिका में Hyundai के साथ मिलकर कार बेचने का काम किया था.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.