बैतूल में प्लेटफार्म की शेड पर चढ़ा युवक, आत्महत्या करने पकड़ रहा था हाई वोल्टेज लाइन, GRP ने बचाई जान - बैतूल स्टेशन शेड पर युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-09-2023/640-480-19454349-thumbnail-16x9-betul.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 7, 2023, 7:12 PM IST
बैतूल। जिले के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म के शेड पर चढ़कर एक युवक आत्महत्या करने के लिए हाई वोल्टेज लाइन के तार पकड़ने का प्रयास कर रहा था. दरअसल, बैतूल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म के शेड के ऊपर एक युवक चढ़कर हाई वोल्टेज लाइन को बार-बार पकड़ने का प्रयास कर रहा था. जिसकी सूचना रेलवे पुलिस को मिली. मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों ने पहले युवक को बातों में उलझाया और मौका देख कर दबोच लिया. जीआरपी चौकी प्रभारी रवीश यादव ने बताया "आज एक व्यक्ति जिसका नाम राकेश धुर्वे 31 साल का है, अपने निजी कारणों से आत्महत्या करने के लिए रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-1 पर बने शेड पर चढ़ गया था. जिसकी सूचना पर तुरंत मैं और आरक्षक कुलदीप लोटे, आरक्षक दिलीप नरवरे को लेकर मौके पर पहुंचा. रेलवे के OHE विभाग से संपर्क कर तुरंत OHE डाउन मेन लाइन बंद कराकर आत्महत्या करने वाले व्यक्ति को बातों में उलझाकर उसे बचाया. पकड़े गए युवक से जानकारी लेकर परिजनों को बुलाया और उन्हें युवक को सौंप दिया.