कटनी में मेडिकल सिस्टम लड़खड़ाया: बेड और ऑक्सीजन की किल्लत
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से समूचे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर आ गई है. जिला अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार मरीज दम तोड़ रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमण के जितने मामले सामने आ रहे हैं उनमें से करीब 25 फीसदी मामले शहरी क्षेत्र के हैं. संक्रमण में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार को शहर के दो अस्पतालों को कोविड केयर सेंटर बनाया है. संक्रमण के ईलाज के लिए बने कोविड केयर सेंटर में प्रशासन ने आईसीयू बेड सहित 100 अतिरिक्त बेड का इंतजाम किया है. जिले में हर दिन करीब 50 से ऊपर कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं.