बुलावायो: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है. जिसकी शुरुआत गुरुवार 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट से होगी. इस खास मौके पर जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी दोनो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपने दर्शकों को बड़ा इनाम दिया है. बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाने वाले मैच को देखने के लिए दर्शकों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा.
जिम्बाब्वे क्रिकेट का बड़ा ऐलान
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि यह निर्णय 28 वर्षों में देश के पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट को घरेलू मैदान पर मनाने के प्रयासों के मद्देनजर लिया गया है. इसके बाद जिम्बाब्वे का पहला नए साल का टेस्ट 2-6 जनवरी 2025 मे खेला जाएगा.
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने आगे कहा, 'यह जिम्बाब्वे क्रिकेट और हमारे प्रशंसकों के लिए एक असाधारण मील का पत्थर है. फ्री एंट्री की पेशकश करके, हम इस ऐतिहासिक अवसर को अधिक से अधिक क्रिकेट प्रेमियों के साथ साझा करना चाहते हैं, ताकि हमारे खिलाड़ियों को प्रेरित करने और खेल की भावना का जश्न मनाने के लिए एक शानदार माहौल बनाया जा सके.'
Free entry for Zimbabwe’s historic Test series against Afghanistan
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) December 25, 2024
Details 🔽https://t.co/dn1WzZMJ3l pic.twitter.com/nI0qSZ8dXh
जिम्बाब्वे ने 1996 में घरेलू बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था
बता दें कि आखिरी बार जिम्बाब्वे ने 1996 में घरेलू बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था और यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था लेकिन बारिश से प्रभावित इस मैच का रिजल्ट ड्रॉ रहा था. उसके बाद से जिम्बाब्वे ने 2000 में न्यूजीलैंड और 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विदेश में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला है. टेस्ट सीरीज से पहले जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान से टी20 सीरीज 2-1 से गंवा दी और इसके बाद मेहमान टीम से वनडे सीरीज भी 2-0 से हार गई.
Preparations in full swing for the Boxing Day Test match at Queens Sports Club. 🇿🇼#ZIMvAFG #VisitZimbabwe pic.twitter.com/eoTbZbi9q0
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) December 25, 2024
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के टेस्ट स्क्वाड
जिम्बाब्वे टेस्ट टीम: क्रेग एर्विन (कप्तान), बेन कुरेन, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, ताकुद्ज़वा चैटैरा, जॉयलॉर्ड गुम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, तदिवानाशे मारुमनी, ब्रैंडन मावुता, न्याशा मायावो, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामुरी, सिकंदर रज़ा, सीन विलियम्स
अफगानिस्तान टेस्ट टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), इकराम अलीखाइल (विकेट कीपर), अफसर ज़ज़ई (विकेट कीपर), रियाज़ हसन, सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, बहीर शाह महबूब, इस्मत आलम, अजमतुल्लाह उमरजई, जहीर खान, जिया उर रहमान अकबर, जहीर शहजाद, राशिद खान, यामीन अहमदजई, बशीर अहमद अफगान, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक.