विदिशा। जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन ने 1 अक्टूबर को जिले में तय मानक से नीचे पॉलीथिन को प्रतिबंधित कर दिया था और साथ ही नगरीय प्रशासन लगातार शहर को पॉलीथिन मुक्त करने की अपील लोगों से कर रहा है. इसी कड़ी में नगरीय प्रशासन ने ठेले वालों और सब्जी वालों को गुलाब का फूल देकर पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की और इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की छपी तस्वीर वाला बैग भी उपलब्ध कराया है.
वहीं नगर पालिका के सीएमओ सुधीर सिंह ने खुद शहर की सड़कों पर उतरकर लोगों से पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की है और इसके साथ ही सीएमओ ने बताया कि ऊपर के अधिकारियों के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा यह मुहिम चलाई जा रही है और इस मुहिम पर हमें पूरा भरोसा है कि शहर पॉलीथिन मुक्त जरूर होगा.
इसके साथ ही एसडीएम ने बताया कि पॉलीथिन बैन करने के बाद भी कुछ दुकानदार पॉलीथिन का उपयोग कर रहे हैं, इसलिए यह अभियान छेड़कर हम लोगों को पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील कर रहे हैं.