ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज का गजब प्रबंधन! दो बार मरकर भी जिंदा लौटा कोरोना संक्रमित - कोरोना संक्रमण

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं. इस बीच मेडिकल कॉलेज ने बड़ी लापरवाही का परिचय देते हुए कोरोना मरीज को दो बार में मृत घोषित कर दिया, जबकि मरीज जीवित है.

अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज
अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 7:31 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 8:13 AM IST

विदिशा। स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही तब सामने आई, जब एक मरीज को 2 बार मृत घोषित कर दिया गया. साथ ही किसी अन्य मरीज का शव परिजनों को बताने की कोशिश की गई. परिजनों ने जब शव देखा तो वह हैरान रह गए, क्योंकि यह शव किसी और व्यक्ति का था. मामला सुल्तनिया के रहने वाले कोरोना पॉजिटिव गौरेलाल कौरी का है.

अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज

कोरोना पॉजिटिव को दो बार मृत बताया

दरअसल, गौरेलाल की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान एक दिन पहले जहां रात के समय मरीज की हालत गंभीर बताई. फिर इसके बाद 13 अप्रैल की देर रात गौरेलाल को मरा हुआ बताया. गौरेलाल की मौत की खबर लगते ही हड़बड़ाहट में जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो बताया गया कि उनके मरीज की सांसे चल रही हैं. परिजनों ने डाॅक्टरों से मरीज के अच्छे इलाज की मांग की, लेकिन 14 अप्रैल बुधवार की सुबह साढ़े 8 बजे डाॅक्टर का एक बार फिर फोन आया. इस बार भी डाॅक्टर ने मरीज की मौत की खबर परिजनों को सुनाई.

शव देखा तो कोई और निकला

मरीज के बेटे ने जब शव देखने की जिद की तो पता चला कि यह किसी और का शव था. जांच पड़ताल की गई तो उनके मरीज की हालत गंभीर थी और वह आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे, जबकि मंगलवार की रात में ही स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों के अच्छे इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को चेताया था. इस मसले पर अब कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं, कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नाम पर ये कौन-सा खेल रच रहा है. पीड़ित परिजनों ने इसकी शिकायत भी की लेकिन सब बेअसर रहा.

मरीज अभी भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

गौरेलाल के बेटे कैलाश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने हमें काफी देर तक गफलत में डाले रखा, जब डेड बॉडी को देखा तब जाकर सच सामने आया. अभी उनके पिता की हालत गंभीर है, और वह आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. कैलाश ने बताया कि इस मामले की शिकायत भी की गई लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो सका. कैलाश ने बताया कि उनके पिता गौरेलाल भोपाल में रेलवे डाक विभाग में पोस्टमेन हैं.

मेडिकल कॉलेज के डॉ. पर लगे गंभीर आरोप

मरीज के बेटे ने बताया कि दो दिन पहले उनकी तबीयत ज्यादा खराब बता रहे थे. इसके बाद हमें बताया गया कि हमारे पिता की मृत्यु हो गई है, और नर्स ने 10 मिनट बाद कहा कि मरीज की सांस चल रही है. मैंने कहा डॉक्टर से तुम अच्छे से इलाज करो, लेकिन डॉक्टरों की यही लापरवाही चल रही है और फिर शाम को बताया जा रहा है कि मरीज के गले का ऑपरेशन किया जाएगा. फिर बाद में 6 बजे ऑपरेशन के दौरान अपडेट आता है उनकी ऑपरेशन करते-समय मृत्यु हो गई है. जब हमने आकर देखा की मृत्यु प्रमाण पत्र घोषित कर दिया गया है. हमारे परिजन मरीज को देखने गए तो मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती था. हमें डेड बॉडी भी दी जाने लगी. जब हमने कहा कि डेड बॉडी का चेहरा देख लें. चेहरा देखने के लिए गए, तो चेहरा हमारे मरीज का नहीं था, जबकि हमारा मरीज जीवित है.


MP में कोरोना से मरने वालों की संख्या 50 पार, एक दिन में 9720 न्यू केसेस

लड़खड़ाते बोले डीन


सुनील नंदेश्वर मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना है कि कोरोना के चलते आपाधापी बढ़ गई है. कहीं मरीज वेंटिलेटर पर हैं, तो दूसरे की सांस फूल रही, तीसरे का यह हो रहा, तो थोड़ा सा हो जाता है. डीन ने कहा मरीज वेंटिलेटर पर ही थे. उनके हृदय की गति रुक गई थी, तो इस समय किसी नर्स ने बता दिया कि उनकी मृत्यु हो गई, परंतु हृदय की गति रूकती है तो उसके बाद में डॉक्टर उनको हृदय को दोनों हाथों से दबाकर हृदय को दोबारा चालू करने की कोशिश करता है. जिसमें एक से दो घंटे करीब लग जाते हैं.

डीन ने कहा, हमारे यहां के डॉक्टरों ने उनको दोबारा रिवाइज किया और दोबारा रिवाइज करने के बाद धड़कने वापस आई. और उनको फिर हमने वेंटिलेटर पर रखा था. इस कारण से यह थोड़ा सा कन्फ्यूजन हो गया. हमने उनके परिजनों को बता दिया है मरीज वेंटिलेटर पर है.

विदिशा। स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही तब सामने आई, जब एक मरीज को 2 बार मृत घोषित कर दिया गया. साथ ही किसी अन्य मरीज का शव परिजनों को बताने की कोशिश की गई. परिजनों ने जब शव देखा तो वह हैरान रह गए, क्योंकि यह शव किसी और व्यक्ति का था. मामला सुल्तनिया के रहने वाले कोरोना पॉजिटिव गौरेलाल कौरी का है.

अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज

कोरोना पॉजिटिव को दो बार मृत बताया

दरअसल, गौरेलाल की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान एक दिन पहले जहां रात के समय मरीज की हालत गंभीर बताई. फिर इसके बाद 13 अप्रैल की देर रात गौरेलाल को मरा हुआ बताया. गौरेलाल की मौत की खबर लगते ही हड़बड़ाहट में जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो बताया गया कि उनके मरीज की सांसे चल रही हैं. परिजनों ने डाॅक्टरों से मरीज के अच्छे इलाज की मांग की, लेकिन 14 अप्रैल बुधवार की सुबह साढ़े 8 बजे डाॅक्टर का एक बार फिर फोन आया. इस बार भी डाॅक्टर ने मरीज की मौत की खबर परिजनों को सुनाई.

शव देखा तो कोई और निकला

मरीज के बेटे ने जब शव देखने की जिद की तो पता चला कि यह किसी और का शव था. जांच पड़ताल की गई तो उनके मरीज की हालत गंभीर थी और वह आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे, जबकि मंगलवार की रात में ही स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों के अच्छे इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को चेताया था. इस मसले पर अब कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं, कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नाम पर ये कौन-सा खेल रच रहा है. पीड़ित परिजनों ने इसकी शिकायत भी की लेकिन सब बेअसर रहा.

मरीज अभी भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

गौरेलाल के बेटे कैलाश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने हमें काफी देर तक गफलत में डाले रखा, जब डेड बॉडी को देखा तब जाकर सच सामने आया. अभी उनके पिता की हालत गंभीर है, और वह आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. कैलाश ने बताया कि इस मामले की शिकायत भी की गई लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो सका. कैलाश ने बताया कि उनके पिता गौरेलाल भोपाल में रेलवे डाक विभाग में पोस्टमेन हैं.

मेडिकल कॉलेज के डॉ. पर लगे गंभीर आरोप

मरीज के बेटे ने बताया कि दो दिन पहले उनकी तबीयत ज्यादा खराब बता रहे थे. इसके बाद हमें बताया गया कि हमारे पिता की मृत्यु हो गई है, और नर्स ने 10 मिनट बाद कहा कि मरीज की सांस चल रही है. मैंने कहा डॉक्टर से तुम अच्छे से इलाज करो, लेकिन डॉक्टरों की यही लापरवाही चल रही है और फिर शाम को बताया जा रहा है कि मरीज के गले का ऑपरेशन किया जाएगा. फिर बाद में 6 बजे ऑपरेशन के दौरान अपडेट आता है उनकी ऑपरेशन करते-समय मृत्यु हो गई है. जब हमने आकर देखा की मृत्यु प्रमाण पत्र घोषित कर दिया गया है. हमारे परिजन मरीज को देखने गए तो मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती था. हमें डेड बॉडी भी दी जाने लगी. जब हमने कहा कि डेड बॉडी का चेहरा देख लें. चेहरा देखने के लिए गए, तो चेहरा हमारे मरीज का नहीं था, जबकि हमारा मरीज जीवित है.


MP में कोरोना से मरने वालों की संख्या 50 पार, एक दिन में 9720 न्यू केसेस

लड़खड़ाते बोले डीन


सुनील नंदेश्वर मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना है कि कोरोना के चलते आपाधापी बढ़ गई है. कहीं मरीज वेंटिलेटर पर हैं, तो दूसरे की सांस फूल रही, तीसरे का यह हो रहा, तो थोड़ा सा हो जाता है. डीन ने कहा मरीज वेंटिलेटर पर ही थे. उनके हृदय की गति रुक गई थी, तो इस समय किसी नर्स ने बता दिया कि उनकी मृत्यु हो गई, परंतु हृदय की गति रूकती है तो उसके बाद में डॉक्टर उनको हृदय को दोनों हाथों से दबाकर हृदय को दोबारा चालू करने की कोशिश करता है. जिसमें एक से दो घंटे करीब लग जाते हैं.

डीन ने कहा, हमारे यहां के डॉक्टरों ने उनको दोबारा रिवाइज किया और दोबारा रिवाइज करने के बाद धड़कने वापस आई. और उनको फिर हमने वेंटिलेटर पर रखा था. इस कारण से यह थोड़ा सा कन्फ्यूजन हो गया. हमने उनके परिजनों को बता दिया है मरीज वेंटिलेटर पर है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 8:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.