ETV Bharat / state

Vidisha MP News : कैसे स्कूल चलें हम ...घर से स्कूल के बीच घुटने तक कीचड़

विदिशा शहर की जानकी नगर में रहने वाले अनेक परिवारों के बच्चों के पास पढ़ने के लिए किताबें हैं, जज्बा है लेकिन रास्ता नहीं है. स्कूल में दाखिला लेने के बाद बारिश के मौसम में ये बच्चे स्कूल नहीं जा पाते. क्योंकि रास्ते में घुटने तक कीचड़. स्कूल पहुंचना संभव नहीं है. (knee deep mud between home to school) (How we go to school in Vidisha MP)

knee deep mud between home to school
रास्ते में घुटने तक कीचड़ स्कूल पहुंचना संभव नहीं
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 5:35 PM IST

विदिशा। शहर के जानकीनगर के लोग परेशान हैं. परेशान इसलिए क्योंकि ये अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं लेकिन बारिश में कीचड़ भरा रास्ता बच्चों के लिए खतरा है. बारर बारिश के मौसम में इनके घरों तक पानी पहुंच जाता है. कच्ची रोड होने के कारण रास्ते में खतरनाक कीचड़ हो जाता है.

हम भी पढ़ना चाहते हैं लेकिन क्या करें : बच्चों का कहना है कि हम पढ़ना चाहते हैं और पढ़ लिखकर डॉक्टर, पुलिस बनकर देश और गरीबों की मदद भी करना चाहते हैं, लेकिन अभी यहां की सड़क इतनी खराब है कि घुटनों घुटनों तक पानी भर जाता है और कीचड़ तो इतना रहता है कि आना- जाना ही नहीं हो पाता. स्कूल में दाखिला ले लिया है लेकिन पढ़ने कैसे जाएं. जिम्मेदार अधिकारी कभी इस समस्या को देखने नहीं आते.

Betul MP News : कीचड़ से सराबोर होकर, खतरनाक नाले पार कर… आओ स्कूल चलें हम

पक्की सड़क की मांग : छात्रा सुमन का कहना है कि बारिश की वजह से हम स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. यहां पर बहुत कीचड़ है. घुटने पानी और कीचड़ हो जाता है. यदि यहां पर रोड बन जाए तो हम स्कूल जा पाएंगे. अभिभावक लक्ष्मी बाई का कहना है कि हम बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं लेकिन कीचड़ के मारे वह स्कूल नहीं जा पा रहे तो हम कैसे पहुंचा दें. (knee deep mud between home to school) (How we go to school in Vidisha MP)

विदिशा। शहर के जानकीनगर के लोग परेशान हैं. परेशान इसलिए क्योंकि ये अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं लेकिन बारिश में कीचड़ भरा रास्ता बच्चों के लिए खतरा है. बारर बारिश के मौसम में इनके घरों तक पानी पहुंच जाता है. कच्ची रोड होने के कारण रास्ते में खतरनाक कीचड़ हो जाता है.

हम भी पढ़ना चाहते हैं लेकिन क्या करें : बच्चों का कहना है कि हम पढ़ना चाहते हैं और पढ़ लिखकर डॉक्टर, पुलिस बनकर देश और गरीबों की मदद भी करना चाहते हैं, लेकिन अभी यहां की सड़क इतनी खराब है कि घुटनों घुटनों तक पानी भर जाता है और कीचड़ तो इतना रहता है कि आना- जाना ही नहीं हो पाता. स्कूल में दाखिला ले लिया है लेकिन पढ़ने कैसे जाएं. जिम्मेदार अधिकारी कभी इस समस्या को देखने नहीं आते.

Betul MP News : कीचड़ से सराबोर होकर, खतरनाक नाले पार कर… आओ स्कूल चलें हम

पक्की सड़क की मांग : छात्रा सुमन का कहना है कि बारिश की वजह से हम स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. यहां पर बहुत कीचड़ है. घुटने पानी और कीचड़ हो जाता है. यदि यहां पर रोड बन जाए तो हम स्कूल जा पाएंगे. अभिभावक लक्ष्मी बाई का कहना है कि हम बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं लेकिन कीचड़ के मारे वह स्कूल नहीं जा पा रहे तो हम कैसे पहुंचा दें. (knee deep mud between home to school) (How we go to school in Vidisha MP)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.