उज्जैन। जिले के पिपलिया गांव में रामसिंह के खेत पर कुआं खोदने का काम किया जा रहा था. जिसमें रामसिंह के दो पुत्र और 4 मजदूर शामिल थे. शनिवार की शाम को उन्हेल थाना पुलिस ने बताया कि नागदा मार्ग पर ग्राम पिपलिया मोलू में रामसिंह के खेत पर कुआं खोदने का काम किया जा रहा था. जिसमें रामसिंह के दो पुत्र और 4 मजदूर शामिल थे. कुंआ खुदाई के साथ ही उसमें से मलबा निकालने का काम मशीन से किया जा रहा था. वहीं मलबा निकालने के लिए 4 मजदूर और खेत मालिक के 2 पुत्र अंदर उतरे थे. इस दौरान कुएं के बाहर लगी मशीन टूटकर कुएं में जा गिरी. जिसके बाद मशीन गिरने से खेत मालिक का एक पुत्र लाल सिंह और एक मजदूर हाकम की मौके पर मौत हो गई.
वहीं दूसरा पुत्र कैलाश और तीन मजदूर घायल हो गए. सभी पिपलिया मोलू गांव के रहने वाले हैं. वहीं इस घटना के होने के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी. घायलों और मृतकों को 20 फीट गहरे कुएं से बाहर निकाला गया. 4 घायलों को उपचार के लिए नागदा रैफर किया गया. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए उन्हेल अस्पताल पहुंचाए गए. घटना के बाद गांव में मातम छा गया था. साथ ही खेत मालिक राम सिंह पूर्व जनपद सदस्य होना बताया जा रहा है.