राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से लगातार 3 बार के सांसद रोडमल नागर और राजगढ़ विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक बने अमर सिंह यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे अपने हाथों से जलेबी बनाते हुए नजर आ रहे है. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हाथों से बनाई हुई यह जलेबी वे कार्यकर्ताओं को खिलाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
जलेबी बनाते दिखे राजगढ़ विधायक
दरअसल, मंगलवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. हर जगह की अलग-अलग मान्यताएं और परम्परा हैं. कुछ ऐसी ही परम्परा राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव के गृह नगर खुजनेर क्षेत्र में भी देखने को मिलती है. जिसमें मकर संक्रांति पर्व के दिन विधायक अमर सिंह यादव खुद अपने हाथों से जलेबी बनाते हैं और कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों को खिलाकर पर्व की शुभकामनाएं देते हैं.
कार्यकर्ताओं को खिलाई जलेबी
राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव मंगलवार को मंकर संक्रांति के मौके पर अपने चयनित स्थान पर पहुंचे. जहां इस बार उनका साथ देने के लिए राजगढ़ सांसद रोडमल नागर भी पहुंच गए. दोनों ने मिलकर हलवाई की भूमिका निभाई और एक साथ जलेबी बनाकर खुद भी खाई और कार्यकर्ताओं को भी खिलाई. मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी.
- पन्ना में दो बाघों के बीच द्वंद, एक गुर्राया तो दूसरे के नरम तेवर, देखिए खतरनाक VIDEO
- रीवा में बीजेपी विधायक के पोस्ट से मचा बवाल, बोले- हो गई गलती, क्या है पूरा मामला
लोग कहते हैं जलेबी वाले विधायक
गौरतलब है कि अक्सर ऐसे वीडियो चुनाव के समय जरूर देखे जाते हैं. जब स्थानीय जनप्रतिनिधि लोगों के बीच पहुंचकर अपनी मनमर्जी के माफिक काम करते हुए नजर आते है, लेकिन राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव मकर संक्रांति पर हर साल यह परंपरा निभाते हैं. जब वे विधायक भी नहीं थे, तब भी वे मकर संक्रांति पर जलेबी जरूर बनाते और कार्यकर्ताओं को खिलाते थे. कई लोग तो उन्हें जलेबी वाला विधायक भी कहते हैं.