शाजापुर: कलेक्टर ऋजु बाफना ने टांडाबोर्डी, भदोनी, हरणगांव, सतगांव, पिपलोदा और रामपुरा मेवासा का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया. ग्राम हरणगांव में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों से जोड़-घटाना कराया और पुस्तकें पढ़वाकर गुणवत्ता का परीक्षण किया. कलेक्टर ने पाया कि ट्रेकर में दर्ज प्रगति के अनुरूप विद्यार्थियों में शैक्षणिक गुणवत्ता नहीं थी. कलेक्टर ने शिक्षक का 5 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने किया गौशाला का निरीक्षण
कलेक्टर ऋजु बाफना ने ग्राम टांडाबोर्डी में निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण कर शेष काम जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने गौशाला को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने के निर्देश भी दिए.
कलेक्टर ने कहा कि "गौशाला की आय बढ़ाने के लिए गौ कास्ट मशीन लगवाएं. जैविक वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण करें और गौबर से अन्य उत्पाद बनाकर विक्रय करने के लिए कहा. गौशाला से शाजापुर नगरवासियों को जोड़ने के लिए प्रचार-प्रसार कराएं. दानदाताओं से गौशाला के लिए भूसा एवं अन्य चारा प्राप्त करने का प्रयास करें. वर्तमान में गौशाला में 162 गौवंश हैं."
'काम अधूरा छोड़ने वालों से करें वसूली'
कलेक्टर ने ग्राम टांडाबोर्डी और भदोनी में किए गए जलसंरक्षण कार्य का निरीक्षण किया. टाण्डाबोर्डी में प्रस्तावित जलसंरक्षण कार्यों की जानकारी सीईओ जिला पंचायत संतोष टैगोर ने दी. कलेक्टर ऋजु बाफना ने कहा कि "भूजल संवर्धन के लिए संरचनाओं के निर्माण में मशीनों का उपयोग नहीं करें. संरचनाओं का निर्माण मानव श्रम से कराएं. ग्राम भदोनी में जल संरक्षण के लिए बनाए जा रहे अधूरे तालाब का भी कलेक्टर ने निरीक्षण करते हुए कहा कि निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने वाले जिम्मेदार व्यक्तियों से वसूली कराएं."
पटवारियों को समय पर काम पूरा करने के निर्देश
कलेक्टर ऋजु बाफना ने ग्राम भदोनी, सतगांव एवं पिपलोदा में फॉर्मर रजिस्ट्री एवं आरओआर ईकेवायसी के कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित पटवारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि "जिन किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री लंबित है. उनसे व्यक्तिगत जाकर संपर्क करें. ग्राम पंचायत सचिव एवं जीआरएस को निर्देश दिए कि वे ईकेवायसी का कार्य तत्काल पूरा कराएं. ग्राम पंचायत सरपंचों से कहा कि पंचायत प्रगति पत्रक का प्रदर्शन पंचायत भवन में करें. साथ ही ग्राम पंचायत में स्वीकृत एवं प्रतीक्षारत हितग्राहियों की प्रधानमंत्री आवास की सूची का भी प्रदर्शन करें."
- अगर पानी किया बर्बाद तो जाना पड़ेगा जेल, राजगढ़ कलेक्टर ने खुद लगाई टोंटी
- नए कलेक्टर की एंट्री होते ही अफसरों को लगा 'करंट', दफ्तरों से निकल फील्ड में घूमे
पेयजल टंकी एवं सड़क निर्माण का निरीक्षण
कलेक्टर ने ग्राम रामपुरा मेवासा में निर्मित पेयजल टंकी तथा ग्रेवल रोड का निरीक्षण किया. ग्रेवल रोड को पक्की सड़क में बदलने के लिए कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल करने के निर्देश दिए. शासकीय उत्कृष्ट सीनियर कन्या छात्रावास का निरीक्षण कर यहां छात्राओं से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. कलेक्टर ने छात्राओं से कहा कि खेल एवं अन्य सामग्री की आवश्यकता हो, तो वे नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम को अवगत कराएं.