छिंदवाड़ा: जिले के खुनाझिर खुर्द गांव में पुराने कुएं से मलबा निकालते वक्त बड़ा हादसा हो गया. कुआं धंसने से 3 मजदूर मलबे में दब गए हैं. जिन्हें निकालने के लिए जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम शाम 5 बजे से लगी हुई है. सभी मजदूर बुधनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो मजदूरी करने छिंदवाड़ा आए हुए थे. दबे मजदूरों में एक महिला और 2 पुरुष शामिल हैं.
मलबा निकालते वक्त हुआ हादसा
दरअसल, खुनाझिर खुर्द गांव में एक पुराने कुएं को गहरा कर मरम्मत किया जाना था. इसी के चलते खुदाई कर कुएं को गहरा किया जा रहा था और मलबे को बाहर निकालकर फेंका जा रहा है. इस काम को करने के लिए 6 मजदूर लगाए गए थे. इनमें से 3 मजदूर कुएं में नीचे उतरकर गहरीकरण का काम कर रहे थे. वहीं मलबा निकलने के दौरान कुआं आचानक से धंसने लगा. जब तक मजदूर कुएं से बाहर निकल पाते, तब तक कुआं भरभरा कर धंस गया. जिससे की तीनों मजदूर मलबे में दब गए. जो मजदूर दबे हैं, उनके नाम राशिद, वासिद और सहजादी है.
जेसीबी से हटाया जा रहा मलबा
कुआं के धंसने की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. पूरे गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं मलबे में दबे मजदूरों के साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. बिना टाइम गंवाए रेस्क्यू टीम ने मलबे को हटना शुरू कर दिया है. मलबे को बड़ी सावधानीपूर्वक जेसीबी मशीन से हटाया जा रहा है, क्योंकि कुआं कच्चा और अंधेरा होने के कारण परेशानी आ रही है.
मजदूरों के दिखाई दे रहे सिर
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि "सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू किया जा रहा है. तीनों मजदूर बात कर रहे हैं और सभी के सिर मलबा से ऊपर दिखाई दे रहे हैं. इसलिए ऑक्सीजन की भी कोई जरूरत नहीं है, मौके पर चार एंबुलेंस को तैनात रखा गया है. एसपी अजय पांडे, छिंदवाड़ा एसडीम सुधीर जैन सहित प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है."
- बोरवेल से बाहर निकला सुमित, अस्पताल में सांसों के लिए जद्दोजहद जारी
- गुना में रेस्क्यू खत्म, 16 घंटे बाद बोरवेल से बाहर निकला सुमित, हाइपोथर्मिया के चलते मौत
ब्लास्टिंग के कारण कमजोर हो गया था कुआ
ग्रामीण ने बताया कि कुआं काफी पुराना था. खेतों में सिंचाई के लिए पानी कम पड़ने की वजह से ब्लास्टिंग कर उसे गहरा किया जा रहा था. उसी मलबे को निकालने का काम मजदूर कर रहे थे, लेकिन कुआं पुराना और कच्चा बना होने की वजह से ब्लास्टिंग के कारण और भी कमजोर हो गया था. मजदूर मशीन की सहायता से मलबा खाली कर रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया.