उज्जैन। रेलवे विभाग का सामान चोरी करने वाली पारदी गैंग पर आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान पारदी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से चोरी का 90 किलो तांबा बरामद किया गया है. चोर जिस जगह चोरी का माल बेचते थे उस खरीददार को भी आरपीएफ ने गिरफ्त में लिया है.
पकड़े गए 90 किलो तांबे की कीमत करीब 50 हजार रुपये बतायी गयी है. आरोपियों को उस वक्त पकड़ा गया जब वे चोरी का माल बेचने ताजपुर के कबाड़ी अनीस के ठिकाने पर पहुंचे थे. इसी दौरान आरपीएफ ने वहां छापा मारा और अनीस, कुलदीप, सुनील सहित एक महिला को धर दबोचा.
मुखबिर की सूचना पर की गयी इस कार्रवाई के बाद चोरों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में और भी कई खुलासे हो सकते हैं.