उज्जैन। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के शिलान्यास का बिगुल बज चुका है. जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है, हर संप्रदाय अपने हिसाब से रामलला के लिए पूजन हवन कर रहा है. वहीं उज्जैन के मां बगलामुखी धाम मंदिर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाथ संप्रदाय संत समाज ने हवन पूजन किया.
इस यज्ञ का उद्देश्य है कि किसी प्रकार से भव्य राम मंदिर शिलान्यास के आयोजन में किसी का विघ्न न आए और न किसी भी प्रकार का कोई विवाद पैदा हो, वो चाहे राजनीतिक हो या अन्य प्रकार का. इसलिए यह विशेष तांत्रिक यज्ञ किया जा रहा है. नाथ संप्रदाय से मुख्यमंत्री योगी आते हैं और उज्जैन में नाथ समाज के संतों द्वारा भव्य स्तर पर दो दिवसीय यज्ञ किया जा रहा है.
संत समाज का कहना है, 'भव्य मंदिर निर्माण में किसी भी प्रकार का विघ्न न आये और भव्य आयोजन अच्छे से सम्पन्न हो इसीलिए यह यज्ञ किया जा रहा है'. नाथ सम्प्रदाय के संतों ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमको कहा कि आप यहां पर न आएं और वहीं पर भगवान राम के मंदिरों में ही पूजा अर्चना और यज्ञ करें, इसीलिए भगवाम राम लला का भव्य मंदिर के लिए यहीं पर हम सब मिल कर यज्ञ कर रहे हैं.