उज्जैन। गुंडा अभियान के तहत जिले भर में कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत फाजलपुरा स्टेज पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बने एक मकान को जमींदोज कर दिया गया.
अवैध रूप से बने मकान के खिलाफ कार्रवाई
सीएससी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश अनुसार जिले भर में गुंडा अभियान चलाई जा रही है. इसी के तहत आज कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत फाजलपुरा पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर जावेद के अवैध मकान को ध्वस्त तक दिया. अपराधी पर 5 से अधिक अपराध पंजीबद्ध है.
भाई के मकान पर भी की गई थी कार्रवाई
बता दें कि, जावेद के भाई छेनू के मकान पर रासुका के तहत पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की थी.