उज्जैन/भिंड। उज्जैन जिला प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि बालू रेत से भरे डंपर बिना रॉयल्टी चुकाए सप्लाई कर रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की. प्रशासनिक अधिकारियों के अमले ने नसरुल्लागंज से उज्जैन आ रहे तीन डंपर पकड़े हैं. ये डंपर ओवरलोड होकर उज्जैन आ रहे थे. एक डंपर बिना रायल्टी के पकड़ा गया. तीनों डंपर को जब्त कर खनिज विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए कहा गया है. प्रशासन की टीम ने यह कार्रवाई बुधवार सुबह 4 बजे की.
ओवरलोड डंपर : जिला प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से परिवहन करते तीन डंपरों को पकड़ा. इनमें 16 घन मीटर रेत की रॉयल्टी थी लेकिन माल 22 घन मीटर मिला. डंपरों को जब्त कर नागझिरी थाने में खड़े करवा दिया गया है. एसडीएम राकेश शर्मा के नेतृत्तव में तहसीलदार मधुनायक, प्रियंका मिमरोट, अनिल मोरे, लोकेश चौहान, राजस्व निरीक्षक आदर्श कुमार जामगड़े सहित 20 पटवारी एवं 6 कोटवारों तथा 15 होम गार्ड के जवानों ने अलसुबह 4 बजे छापा मारा. यह पहली ऐसी कार्रवाई है, जिसमें पुलिस और माइनिंग विभाग को शामिल नहीं किया गया.
भिंड में भी कार्रवाई : खनिज संपदा से संपन्न भिंड को खनिज माफिया ने अवसर समझ कर लूट मचा रखी है. सिंध का सीना छलनी कर रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है. इन पर शिकंजा कसते हुए इन दिनों पुलिस सक्रिय नज़र आ रही है. लगातार कुछ दिनों से माफिया के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है. इसी तारतम्य में भिंड शहर कोतवाली थाना प्रभारी और भारौली थाना प्रभारी ने कर्रवाई की. बाद में माइनिंग विभाग ने कार्रवाई पर अपना ठप्पा भी लगा दिया. जानकारी के मुताबिक़ भिंड शहर कोतवाली थाना प्रभारी रवींद्र शर्मा और भारौली थाना प्रभारी अनीता गुर्जर ने रेत के अवैध खनन और परिवहन के ख़िलाफ़ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग स्थानों से रेत से भरे 8 डंपर ज़ब्त किए हैं.
MP Narmadapuram माफिया बेलगाम, नायब तहसीलदार को धमकाकर अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए
नहीं मिले दस्तावेज : शहर कोतवाली टीआई के मुताबिक सिटी कोतवाली पुलिस और भारौली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हैं वेसली पुल से 3 और भारौली शराब ठेके के पास 5 डंपर जब्त किए. जिनमें रेत का परिवहन किया जा रहा था. इसके बाद माइनिंग विभाग को भी सूचना दी गई. खनिज अधिकारी ने पकड़े हुए डंपरों के दस्तावेज की जांच की तो ड्राइवरों ने रेत परिवहन संबंधी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये. ऐसे में ये साफ़ हो गया कि सभी 8 डंपर में अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था. माइनिंग विभाग ने अग्रिम कार्रवाई की साथ ही डंपरों को जब्त कर सुरक्षा दृष्टि से भारौली थाना परिसर में खड़ा कराया है.