उज्जैन। बाबा महाकाल के दरबार में तेज गेंदबाज श्रीसंत व कलाकार हिंदुस्तानी भाऊ ने मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर पूजन व अभिषेक किया. मंदिर के पुजारियों ने पूजन करवाया. दोनों दिग्गजों ने मंदिर में करीब 30 मिनट का वक्त बिताया. मंदिर में 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध है. इसलिए दोनों ने नियम का पालन करते हुए गर्भगृह के प्रवेश द्वार व नंदी हॉल से ही बाबा का आशीर्वाद लिया. दोनों दिग्गजों ने काफी देर तक ॐ नमः शिवाय का जाप किया.
दोनों दिग्गजों ने ये मांगा बाबा महाकाल से : हिंदुस्तानी भाऊ और श्रीसंत ने एक वीडियो के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि वे बीते दिन 27 दिसंबर को इंदौर में अपने एक दोस्त की शादी में पहुंचे थे. इसके बाद अब बुधवार को बाबा महाकाल के दर्शन को आए हैं. श्रीसंत ने कहा कि आप सब खुश रहें. बाबा महाकाल से यही मनोकामना है. हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि सभी देशवासी खुश रहें, सुखी रहें बाबा महाकाल से यही मनोकामना की है.