टीकमगढ़। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट के चलते प्रतिदिन मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए दो वक्त का भोजन भी मिलना मुश्किल हो रहा है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को राशन और खाने का पैकेट देने का काम शुरू किया है. साथ ही लोगों से अपील की थी कि जो समाजसेवी और लोग गरीबों की मदद करना चाहते हैं. वो लोग भोजन बनाने की सभी सामग्री देकर मदद कर सकते हैं. जिसके बाद जिले के कई लोग गरीबों की मदद के लिए आगे आए हैं.
गरीबों की मदद को आगे आए लोग
दरअसल, टीकमगढ़ जिले में हजारों की संख्या में मजदूर और गरीब वर्ग ऐसे हैं जो प्रतिदिन मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं. ऐसे लोगों कि जिला प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है. लेकिन जिला प्रशासन ने समाजसेवियों और आम लोगों से अपील की थी कि जो लोग संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद करना चाहते हैं वो लोग राशन, भोजन बनाने की सामग्री अथवा खाने का पैकेट जिला प्रशासन को दे सकते हैं, जिसे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
एसडीएम विकास आनंद ने बताया कि प्रशासन की अपील के बाद जिले के कई समाजसेवी और लोग मदद के लिए आगे आए हैं. अभी तक आटा 5 क्विंटल, 200 लीटर रिफाइन तेल, 1 क्विंटल अरहर दाल, 6 क्विंटल चावल, 5 क्विंटल उड़द दाल एकत्रित किया गया है. जिससे जरूरतमंद गरीबों और मजदूरी कर गुजर बसर करने वाले लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. ताकि उन्हें भोजन की किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो.