बुरहानपुर: लालबाग थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है. दरअसल, आला अधिकारियों के निर्देश पर बुरहानपुर पुलिस ने सूचना तंत्र को सक्रिय किया है. जिसमें पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गुजरात के सूरत से बस के माध्यम से अवैध हथियारों की बड़ी खेप पहुंच रही है. इसके बाद मुखबिर की निशानदेही पर ही लालबाग पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा है. जिसमें मास्टरमाइंड हरपाल सिंह सिकलीगर भी शामिल है.
15 लाख का जखीरा जब्त
आला अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार को जिले में अवैध हथियारों की तस्करी सहित अन्य गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, एसपी देवेन्द्र कुमार पाटीदार ने सभी थाना प्रभारियों सहित पूरे पुलिस महकमे को अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद जिले में अपराधियों की धरपकड़ शुरू हो चुकी है. मंगलवार को लालबाग पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 अवैध देसी पिस्टल, 899 बैरल व 451 शटर नली और ऑटो रिक्शा जब्त किया है. इस पूरे जखीरे की कीमत 15 लाख से अधिक बताई जा रही है.
- बुरहानपुर में फिल्मी स्टाइल में दबिश, पकड़ाई हथियार की फैक्ट्री
- अनूपपुर में वन विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, हथियार के साथ 7 शिकारी गिरफ्तार
सूरत से लाया गया जखीरा
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया कि "लालबाग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर ने बताया था कि लग्जरी बस में सूरत से एक सिकलीगर (हथियार बनाने वाला) बड़ी मात्रा में देसी पिस्टल बनाने की सामग्री लेकर पहुंच रहा है. इसमें बैरल, शटर नली सहित अन्य खतरनाक सामग्री हैं. इस सूचना पर पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और बस की लोकेशन पर नजर बनाए रखी. जैसे ही बस शिकारपुरा थाना क्षेत्र के पास स्थित बाबला ढाबे के पीछे पहुंची तो आरोपियों ने बस की डिक्की खोलकर 8 नग पार्सल एक ऑटो में लोड कर दिए. जिसके बाद पुलिस ने ऑटो और आरोपी की बाइक का पीछा किया. रास्ते में पुलिस ने ऑटो और बाइक को रोककर चेक किया और कार्रवाई की."