ETV Bharat / bharat

महाकुंभ में अनोखा आर्टिस्ट, एक पेंटिंग में बना डाली पूरी रामचरित मानस - RAMCHARIT MANAS PAINTING

जयपुर के चित्रकार ने रामचरित्र मानस की पेंटिंग बनाई है. उन्हें पेंटिंग बनाने में छह वर्ष का समय लगा है.

RAMCHARIT MANAS PAINTING
महाकुंभ में अनोखा आर्टिस्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 16, 2025, 2:17 PM IST

Updated : Feb 16, 2025, 2:23 PM IST

प्रयागराज (शिफाली पांडे): प्रयागराज महाकुंभ में अनोखे नजारे देखने को मिल रहे हैं. इसी सिलसिले में चित्रकार नवीन शर्मा ने रामचरित्र मानस की ऐसी पेंटिंग बनाई है जो लोगों को आकर्षित कर रही है. इसे महाकुंभ में सेमिनार में लगाया गया है. यहां आने वाले लोग इस पेंटिंग को देखकर आकर्षित हो रहे हैं. नवीन शर्मा जयपुर राजस्थान के निवासी हैं. महाकुंभ में अखाड़ा क्षेत्र में एग्जीबिशन में इस पेंटिंग को लगाया गया है. ईटीवी भारत की ब्यूरो चीफ शिफाली पांडे ने चित्रकार नवीन शर्मा से इस पेंटिंग के बारे में जानकारी जुटाई.

पेंटिंग में रामचरित्र मानस
नवीन शर्मा ने बताया कि, ''मैंने रामचरित्र मानस को पेंटिंग पर उकेरा है. जिसमें लगभग 20 लाख आकृतियां हैं. संपूर्ण रामचरित्र मानस के जितने भी प्रसंग हैं इसमें चित्रित हैं. इसके अलावा इसमें राम मंदिर है, राम लला हैं. मंदिर के आगे लाखों भक्त दिखाई देंगे.'' जब उनसे पूछा गया कि इसकी क्या कीमत है. तो उन्होंने कहा कि, ''इसकी कोई कीमत नहीं है. न मैं रामचरित्र मानस को बेचना चाहता हूं. उन्होंने दावा किया कि यह पेंटिंग राष्ट्रीय धरोहर घोषित होगी. यूथ इसे देखकर इसकी तरफ अट्रैक्ट होंगे और रामचरित्र मानस के बारे में जानने की कोशिश करेंगे. अपने सनातन धर्म की तरफ उनका झुकाव होगा.''

चित्रकार ने रामचरित्र मानस की पेंटिंग बनाई (ETV Bharat)

पेंटिंग में 211 प्रसिद्ध मंदिर चित्रित
नवीन शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि, ''पेंटिंग में करीब 20 लाख चित्रों को समाहित किया गया है. संपूर्ण मानस 500 खंडों में है. इसमें 211 प्रसिद्ध मंदिर चित्रित हैं. विष्णू जी के 24 अवतार हैं. हनुमान जी और भगवान राम का स्नेह मिलन है. पेंटिंग में बॉर्डर पर 51000 बार ब्रश के बाल से राम नाम लिखा है.'' उन्होंने बताया कि. पेंटिग को संतों ने काफी सराहा है. मानस पेटिंग को बनाने में कुल 6 साल यानि 7600 घंटे से अधिक समय लगा.

LORD RAMA LIFE IN PAINTING
जयपुर के चित्रकार ने रामचरित्र मानस की पेंटिंग बनाई (ETV Bharat)

चारों युगों के मंदिरों का भी चित्रण

RAMCHARIT MANAS PAINTING
एक पेंटिंग में बना डाली पूरी रामचरित मानस (ETV Bharat)
नवीन शर्मा ने बताया, ''इसमें हमने पेंटिंग में सवा दो इंच के बॉर्डर में भक्तगणों, भगवान विष्णु के दशावतार सहित 24 तीर्थंकर चित्रित हैं एवं गौवंश कामधेनु तथा माँ दुर्गा के नौ रूप भी चित्रित हैं. मैंने कलाकृति के चारों कोनों में चारों युगों के मंदिरों का भी चित्रण किया है. आधा इंच की बॉर्डर में 31 प्रसिद्ध हनुमान मंदिर की मूर्तियों का चित्रण भी किया गया है.''

प्रयागराज (शिफाली पांडे): प्रयागराज महाकुंभ में अनोखे नजारे देखने को मिल रहे हैं. इसी सिलसिले में चित्रकार नवीन शर्मा ने रामचरित्र मानस की ऐसी पेंटिंग बनाई है जो लोगों को आकर्षित कर रही है. इसे महाकुंभ में सेमिनार में लगाया गया है. यहां आने वाले लोग इस पेंटिंग को देखकर आकर्षित हो रहे हैं. नवीन शर्मा जयपुर राजस्थान के निवासी हैं. महाकुंभ में अखाड़ा क्षेत्र में एग्जीबिशन में इस पेंटिंग को लगाया गया है. ईटीवी भारत की ब्यूरो चीफ शिफाली पांडे ने चित्रकार नवीन शर्मा से इस पेंटिंग के बारे में जानकारी जुटाई.

पेंटिंग में रामचरित्र मानस
नवीन शर्मा ने बताया कि, ''मैंने रामचरित्र मानस को पेंटिंग पर उकेरा है. जिसमें लगभग 20 लाख आकृतियां हैं. संपूर्ण रामचरित्र मानस के जितने भी प्रसंग हैं इसमें चित्रित हैं. इसके अलावा इसमें राम मंदिर है, राम लला हैं. मंदिर के आगे लाखों भक्त दिखाई देंगे.'' जब उनसे पूछा गया कि इसकी क्या कीमत है. तो उन्होंने कहा कि, ''इसकी कोई कीमत नहीं है. न मैं रामचरित्र मानस को बेचना चाहता हूं. उन्होंने दावा किया कि यह पेंटिंग राष्ट्रीय धरोहर घोषित होगी. यूथ इसे देखकर इसकी तरफ अट्रैक्ट होंगे और रामचरित्र मानस के बारे में जानने की कोशिश करेंगे. अपने सनातन धर्म की तरफ उनका झुकाव होगा.''

चित्रकार ने रामचरित्र मानस की पेंटिंग बनाई (ETV Bharat)

पेंटिंग में 211 प्रसिद्ध मंदिर चित्रित
नवीन शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि, ''पेंटिंग में करीब 20 लाख चित्रों को समाहित किया गया है. संपूर्ण मानस 500 खंडों में है. इसमें 211 प्रसिद्ध मंदिर चित्रित हैं. विष्णू जी के 24 अवतार हैं. हनुमान जी और भगवान राम का स्नेह मिलन है. पेंटिंग में बॉर्डर पर 51000 बार ब्रश के बाल से राम नाम लिखा है.'' उन्होंने बताया कि. पेंटिग को संतों ने काफी सराहा है. मानस पेटिंग को बनाने में कुल 6 साल यानि 7600 घंटे से अधिक समय लगा.

LORD RAMA LIFE IN PAINTING
जयपुर के चित्रकार ने रामचरित्र मानस की पेंटिंग बनाई (ETV Bharat)

चारों युगों के मंदिरों का भी चित्रण

RAMCHARIT MANAS PAINTING
एक पेंटिंग में बना डाली पूरी रामचरित मानस (ETV Bharat)
नवीन शर्मा ने बताया, ''इसमें हमने पेंटिंग में सवा दो इंच के बॉर्डर में भक्तगणों, भगवान विष्णु के दशावतार सहित 24 तीर्थंकर चित्रित हैं एवं गौवंश कामधेनु तथा माँ दुर्गा के नौ रूप भी चित्रित हैं. मैंने कलाकृति के चारों कोनों में चारों युगों के मंदिरों का भी चित्रण किया है. आधा इंच की बॉर्डर में 31 प्रसिद्ध हनुमान मंदिर की मूर्तियों का चित्रण भी किया गया है.''
Last Updated : Feb 16, 2025, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.