उज्जैन: केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे. यहां वे उज्जैन जिले के कालिदास अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. 'हमारा संविधान हमारा गौरव' नाम से यह कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें अलग-अलग समाज के लोग भी शामिल हुए और संविधान पर चर्चा की. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने की. कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल महाकालेश्वर मंदिर भी पहुंचे.
महाकाल मंदिर में टेका माथा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की. नदी हॉल में बैठकर केंद्रीय मंत्री ध्यान भी लगाया. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सांसद अनिल फिरोजिया व सहायक प्रशासक ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल का स्वागत व सम्मान किया. दर्शन कर वापस लौट रहे केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से चर्चा भी की.
जनता पकड़ चुकी है केजरीवाल के झूठ
अर्जुन राम मेघवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने दावा किया कि "दिल्ली में इस बार भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. अरविंद केजरीवाल ने जनता के सामने जो वादे किए थे, जैसे सरकारी बंगला, गाड़ी और सिक्योरिटी न लेने का संकल्प, वे सभी वादे तोड़ चुके हैं.
आज ऊज्जैन प्रवास के दौरान कालिदास अकादमी में 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान' कार्यक्रम के तहत आयोजित परिचर्चा में सहभागिता कर संबोधित किया।
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) January 15, 2025
यह कार्यक्रम भारत के संविधान में बाबा साहेब के योगदान को जनमानस तक पहुंचाने का सराहनीय माध्यम है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के… pic.twitter.com/0NygpBEFXx
आज उज्जैन में स्थित क्षेत्र वाल्मिकी धाम पहुंचकर अनंत श्री विभूषित 1008 स्वामी सोहन दास जी महाराज की समाधि के दर्शन कर समस्त देशवासियों के लिए सुख, शांति एवं ख़ुशहाली हेतु प्रार्थना की। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद एवं धाम पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत बाल योगी श्री उमेश नाथ जी महाराज… pic.twitter.com/dOC7zOu2xI
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) January 15, 2025
उनके पास 46 करोड़ रुपये का आलीशान बंगला है, बड़ी गाड़ियां हैं और दो राज्यों की सुरक्षा का लाभ भी ले रहे हैं. जनता अब उनके झूठ को पहचान चुकी है, जिससे आम आदमी पार्टी का ग्राफ गिर रहा है और भाजपा का समर्थन बढ़ रहा है."
आज उज्जैन प्रवास के दौरान बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। बाबा काल भैरव से समस्त देशवासियों के लिए सुख-शांति की मंगलकामना की। pic.twitter.com/V0Mz1gwefF
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) January 15, 2025
- 'महाकाल का दर्शन अद्भुत अनुभव, पवित्रता और ऊर्जा से भरा है बाबा का दरबार'- तुषार कपूर
- एक्ट्रेस रिमी सेन ने बाबा महाकाल के चरणों में झुकाया सिर, यूथ को दिया जीवन जीने का मंत्र
कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "आप और कांग्रेस का गठबंधन ठगबंधन साबित हो रहा है. यह केवल वोटों के लिए बना था और अब बिखर रहा है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रदर्शन पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सम्मान केवल भाजपा करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2016 को बाबा साहब की जन्मस्थली महू आकर यह सम्मान दिखाया, जबकि कांग्रेस के प्रधानमंत्री ऐसा कभी नहीं कर सके. भाजपा संविधान और बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. यही संदेश देने के लिए वह उज्जैन आए हैं.