ETV Bharat / bharat

अर्जुन राम मेघवाल ने किए बाबा के दर्शन, बोले- अरविंद केजरीवाल की खुली पोल - ARJUN RAM MEGHWAL UJJAIN VISIT

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे.यहां बाबा महाकाल के दर्शन के बाद दिल्ली चुनाव और संविधान पर बात की.

ARJUN RAM MEGHWAL UJJAIN VISIT
अर्जुन राम मेघवाल ने किए बाबा के दर्शन (ARJUN RAM MEGHWAL X Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 10:13 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 10:19 PM IST

उज्जैन: केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे. यहां वे उज्जैन जिले के कालिदास अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. 'हमारा संविधान हमारा गौरव' नाम से यह कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें अलग-अलग समाज के लोग भी शामिल हुए और संविधान पर चर्चा की. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने की. कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल महाकालेश्वर मंदिर भी पहुंचे.

महाकाल मंदिर में टेका माथा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की. नदी हॉल में बैठकर केंद्रीय मंत्री ध्यान भी लगाया. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सांसद अनिल फिरोजिया व सहायक प्रशासक ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल का स्वागत व सम्मान किया. दर्शन कर वापस लौट रहे केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से चर्चा भी की.

केंद्रीय मंत्री का बयान (ETV Bharat)

जनता पकड़ चुकी है केजरीवाल के झूठ

अर्जुन राम मेघवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने दावा किया कि "दिल्ली में इस बार भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. अरविंद केजरीवाल ने जनता के सामने जो वादे किए थे, जैसे सरकारी बंगला, गाड़ी और सिक्योरिटी न लेने का संकल्प, वे सभी वादे तोड़ चुके हैं.

उनके पास 46 करोड़ रुपये का आलीशान बंगला है, बड़ी गाड़ियां हैं और दो राज्यों की सुरक्षा का लाभ भी ले रहे हैं. जनता अब उनके झूठ को पहचान चुकी है, जिससे आम आदमी पार्टी का ग्राफ गिर रहा है और भाजपा का समर्थन बढ़ रहा है."

कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "आप और कांग्रेस का गठबंधन ठगबंधन साबित हो रहा है. यह केवल वोटों के लिए बना था और अब बिखर रहा है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रदर्शन पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सम्मान केवल भाजपा करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2016 को बाबा साहब की जन्मस्थली महू आकर यह सम्मान दिखाया, जबकि कांग्रेस के प्रधानमंत्री ऐसा कभी नहीं कर सके. भाजपा संविधान और बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. यही संदेश देने के लिए वह उज्जैन आए हैं.

उज्जैन: केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे. यहां वे उज्जैन जिले के कालिदास अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. 'हमारा संविधान हमारा गौरव' नाम से यह कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें अलग-अलग समाज के लोग भी शामिल हुए और संविधान पर चर्चा की. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने की. कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल महाकालेश्वर मंदिर भी पहुंचे.

महाकाल मंदिर में टेका माथा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की. नदी हॉल में बैठकर केंद्रीय मंत्री ध्यान भी लगाया. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सांसद अनिल फिरोजिया व सहायक प्रशासक ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल का स्वागत व सम्मान किया. दर्शन कर वापस लौट रहे केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से चर्चा भी की.

केंद्रीय मंत्री का बयान (ETV Bharat)

जनता पकड़ चुकी है केजरीवाल के झूठ

अर्जुन राम मेघवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने दावा किया कि "दिल्ली में इस बार भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. अरविंद केजरीवाल ने जनता के सामने जो वादे किए थे, जैसे सरकारी बंगला, गाड़ी और सिक्योरिटी न लेने का संकल्प, वे सभी वादे तोड़ चुके हैं.

उनके पास 46 करोड़ रुपये का आलीशान बंगला है, बड़ी गाड़ियां हैं और दो राज्यों की सुरक्षा का लाभ भी ले रहे हैं. जनता अब उनके झूठ को पहचान चुकी है, जिससे आम आदमी पार्टी का ग्राफ गिर रहा है और भाजपा का समर्थन बढ़ रहा है."

कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "आप और कांग्रेस का गठबंधन ठगबंधन साबित हो रहा है. यह केवल वोटों के लिए बना था और अब बिखर रहा है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रदर्शन पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सम्मान केवल भाजपा करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2016 को बाबा साहब की जन्मस्थली महू आकर यह सम्मान दिखाया, जबकि कांग्रेस के प्रधानमंत्री ऐसा कभी नहीं कर सके. भाजपा संविधान और बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. यही संदेश देने के लिए वह उज्जैन आए हैं.

Last Updated : Jan 15, 2025, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.