सागर: भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार देर रात सागर जिला अध्यक्ष पदों पर नियुक्ति की घोषणा की है. ये पहला मौका है जब सागर में महानगर की तर्ज पर सागर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के दो अलग-अलग अध्यक्ष बनाए गए हैं. पार्टी ने सागर जिले को संगठनात्मक रूप से दो भागों में विभाजित किया है. जिनमें श्याम तिवारी को सागर शहर और रानी कुशवाहा को सागर ग्रामीण का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
जाति संतुलन साधने की कोशिश
जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों में उत्साह देखने मिला. जातिगत संतुलन के आधार पर देखें, तो भाजपा ने जिलाध्यक्ष पद की नियुक्ति में जिले के दो बड़े वर्गों को साधने की कोशिश की गई है. जिले में ब्राह्मण के अलावा कुशवाहा वोट बैंक भाजपा के लिए काफी अहम है. वहीं करीब 8 विधानसभा वाले जिले को दो भागों में बांटकर पार्टी ने कार्य विभाजन भी कर दिया है.
संभागीय कार्यालय में भव्य स्वागत
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने बुधवार को सबसे पहले दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी संभागीय भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने श्याम तिवारी और रानी कुशवाहा का जोरदार स्वागत किया. इस अवसर नवनियुक्त सागर ग्रामीण जिलाध्यक्ष रानी कुशवाहा ने कहा ये केवल भाजपा में ही संभव है कि छोटे से कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष जैसी जिम्मेदारी मिल सकती है. मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करती हूं.
कार्यकर्ताओं की मेहनत व्यर्थ नहीं जाता
सागर जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का नमन करते हुये कहा कि "भाजपा में देर से सही, लेकिन प्रत्येक कार्यकर्ता को उसके कार्यों का सुखद परिणाम अवश्य मिलता है. केवल भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो एक सामान्य परिवार के सामान्य कार्यकर्ता को महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंप सकती है. मैंने कभी अभाव को कमजोरी नहीं बनने दिया, उसे ताकत बनाकर लगातार आगे बढ़ता रहा. कार्यकर्ताओं का परिश्रम एवं मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाता, पार्टी स्वयं उसका मूल्यांकन करती है. मेरा कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि वे कभी निराश ना हो, लगातार पार्टी के लिये कार्य करें. निश्चित ही सुखद परिणाम मिलेंगे."
जातिगत संतुलन की भरपूर कोशिश
सागर जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में देखा जाए, तो पार्टी ने जातीय संतुलन और वोट बैंक साधने के लिए भरपूर प्रयास किया है. श्याम तिवारी की बात करें, तो सागर शहर सहित पूरे जिले में ब्राह्मण मतदाताओं को साधने की कोशिश की गई है. जिले की हर विधानसभा सीट पर ब्राह्मण मतदाता अच्छी संख्या में है. कई सीटों में निर्णायक वोट बैंक के रूप में है, तो अन्य विधानसभाओं में जीत हार बिगाड़ने के समीकरण में अहम भूमिका निभाते हैं.
बुरहानपुर में कौन बनेगा BJP जिलाध्यक्ष? पार्टी के निर्वाचन अधिकारी ने दिए संकेत
मध्य प्रदेश बीजेपी जिलाध्यक्ष की लिस्ट फाइनल, जानिए कब होगा एलान, इन्हें मिलेगा मौका
इन सीटों पर कुशवाह मतदाताओं की स्थिति अच्छी
वहीं कुशवाहा समाज से रानी कुशवाहा को अध्यक्ष बनाकर महिला और कुशवाहा वोट बैंक को साधने की कोशिश की गई है. जिले में लगभग हर सीट पर कुशवाहा वोटबैंक अच्छी स्थिति में है. सागर शहर, नरयावली, सुरखी, रहली और अन्य सीटों में कुशवाहा मतदाता अच्छी स्थिति में है.