भोपाल: मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में निगम मंडल के कर्मचारियों ने 52 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन के नाम प्रतिनिधि अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है. इसमें 89 दिवसीय कर्मचारियों को नियमित करने समेत पुरानी पेंशन बहाली व अन्य मुद्दे शामिल हैं.
कर्मचारी नेता अशोक वर्मा ने बताया कि "लंबे समय से कर्मचारी अपने अधिकारों की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं हुआ. ऐसे में कर्मचारियों की मांगों को याद दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है. यदि मांगों पर अमल नहीं होता, तो संगठन अगली रणनीति पर चर्चा करेगा."
लंबित मांगों पर चल रहा विचार
मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन देने जब कर्मचारी संगठन के लोग पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कर्मचारियों की लंबित मांगों पर जल्द विचार करने के निर्देश दिए हैं. अभी इस मामले पर चर्चा चल रही है. जल्द ही कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. सीएस की बात मानते हुए कर्मचारी संगठन ज्ञापन देकर वापस लौट आए. साथ ही मांगों पर अमल नहीं होने पर आगामी रणनीति बनाने का आश्वासन भी कर्मचारियों को दिया. इस दौरान संगठन के प्रदेश संयोजक प्रमोद तिवारी, संरक्षक शारदा सिंह परिहार, प्रदेश अध्यक्ष उदित भदौरिया, अशोक वर्मा, अरुण द्विवेदी, सुधीर नेमा और संगीता मिश्रा समेत अन्य कर्मचारी नेता उपस्थित रहे.
DA, पेंशन, सीधी भर्ती समेत 46 मांगों को लेकर हल्ला बोल, मध्य प्रदेश के कर्मचारी बवाल के मूड में
मध्य प्रदेश में 16 जनवरी से सड़कें होंगी पैक, 1 महीने कर्मचारी दिखाएंगे मोहन सरकार को दम
ये हैं कर्मचारियों की प्रमुख मांगें
निगम मंडल कर्मचारियों की 52 सूत्रीय मांगों में पुरानी पेंशन बहाल करना और 89 दिवसीय कर्मचारियों को नियमित किए जाने की मांग की गई है. इसके साथ ही प्रमोशन प्रक्रिया को फिर से शुरू करने, अनुकंपा नियुक्ति में सीपीसीटी में सरलीकरण, लिपिग वर्ग के ग्रेड पे में सुधार, केंद्र के समान मंहगाई भत्ते की मांग और एरियर का भुगतान करने की मांग शामिल है. संगठन के सदस्यों ने सभी विभागों में कर्मचारियों के रिटायरमेंट की समयावधि एक करने की मांग की है. इसके साथ ही भृत्य के नाम में परिवर्तन और निगम मंडलों में पेंशन योजना लागू करने की मांग की गई है.