ETV Bharat / state

MP Singrauli सरई व बरगवां परिषद के कुल 30 पार्षदों के लिए मतदान कल, 305 उम्मीदवार मैदान में - नगर परिषद सरई व बरगवां

सिंगरौली जिले में 27 सितंबर यानी कल मंगलवार को पहली बार दो नगर परिषद सरई व बरगवां के लिए मतदान होने जा रहा है. इस चुनावी रण में सबने अपने अपने तरीके से पूरा जोर लगाया है. 48 घंटे पहले रविवार शाम से ही चुनावी शोर गुल प्रचार प्रसार थम गया. इन दोनों परिषदों में 15-15 वार्डों के लिए 15-15 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. MP Singrauli election, Voting tomorrow, Total 30 councilors, Sarai and Bargawan council

Sarai and Bargawan council
सरई व बरगवां परिषद के कुल 30 पार्षदों के लिए मतदान कल
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 7:57 PM IST

सिंगरौली। जिले की दो परिषदों से चुनावी रण के मैदान में उतरे 305 उम्मीदवारों के जीत हार का फैसला 25 हजार से अधिक मतदाता करेंगे. बरगवां नगर परिषद के 15 वार्डों में कुल 114 और सरई नगर परिषद के वार्ड में 158 उम्मीदवार चुनावी रण के मैदान में हैं.

200 कर्मी मतदान के लिए रवाना : मतदान के लिए 200 कर्मियों को तैनात किया गया है. दोनों जगहों को मिलाकर कुल 30 मतदान केंद्र हैं. सोमवार को मतदान दलों को बस से रवाना किया गया.
फैक्ट फाइल :

नगर परिषद सरई
कुल वार्ड 15

मतदान केंद्र 15
पुरुष मतदाता 7279

महिला मतदाता 7029

कुल मतदाता 14308

नगर परिषद बरगवां

कुल वार्ड 15

मतदान केंद्र 15

पुरुष मतदाता 5913

महिला मतदाता 5498

कुल मतदाता 11411

सिंगरौली। जिले की दो परिषदों से चुनावी रण के मैदान में उतरे 305 उम्मीदवारों के जीत हार का फैसला 25 हजार से अधिक मतदाता करेंगे. बरगवां नगर परिषद के 15 वार्डों में कुल 114 और सरई नगर परिषद के वार्ड में 158 उम्मीदवार चुनावी रण के मैदान में हैं.

200 कर्मी मतदान के लिए रवाना : मतदान के लिए 200 कर्मियों को तैनात किया गया है. दोनों जगहों को मिलाकर कुल 30 मतदान केंद्र हैं. सोमवार को मतदान दलों को बस से रवाना किया गया.
फैक्ट फाइल :

नगर परिषद सरई
कुल वार्ड 15

मतदान केंद्र 15
पुरुष मतदाता 7279

महिला मतदाता 7029

कुल मतदाता 14308

नगर परिषद बरगवां

कुल वार्ड 15

मतदान केंद्र 15

पुरुष मतदाता 5913

महिला मतदाता 5498

कुल मतदाता 11411

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.