सीधी। सीधी जिले में एक पिता अपने बेटे की हत्या की शंका को लेकर पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा है. वहीं इस पिता को अभी तक उसके बेटे का शव तक नहीं मिला है. लेकिन पुलिस इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. जिसके चलते पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है.
दरअसल जिले के पडरा गांव निवासी गुमशुदा अजित गौतम 28 जून को शौच के लिए चमरान टोला की ओर गया था. तब से लेकर आज तक घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल नम्बर भी बंद है. जिससे शंका है कि शौच को लेकर विवाद कुछ दिन पहले बलिकरन साकेत और उसकी पत्नी के साथ हुआ था.
जिन्होंने धमकी दी थी कि आज के बाद अगर शौच के लिए आओगे तो हाथ पैर काट कर यही दफना देंगे. घटना के दिन भी विवाद हुआ था, जिसकी रिपोर्ट थाना जमोड़ी में दर्ज की गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
पीड़ित को शंका है कि उसके बेटे अजित की हत्या साकेत परिवार ने की है. दो दिन पहले ही गांव में साकेत परिवारों में विवाद हुआ था. जिसमें एक औरत अजित की हत्या कर लाश ऑटो में रख कर सोन नदी में फेंकने की बात कह रही थी. पुलिस को नामजद संदेह आरोपी पर लगाया गया. लेकिन पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. जिसके बाद अब पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है.
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले का कहना है की पीड़ित ने शिकायत की है कि इसके पहले भी जनवरी में अजित गौतम घर से लापता हो गया था. दोबारा फिर जून से लापता है, पिछले 2 माह से पीड़ित पिता अपनी बेटे की तलाश में भटक रहा है. लेकिन पुलिस गुमशुदी की रिपोर्ट लिखना तो दूर पीड़ित द्वारा संदिग्ध के नाम बताए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिससे जमोड़ी पुलिस विवाद में रहती आई है.