शिवपुरी: शिवपुरी में एक महिला ने पूर्व पति समेत चार लोगों पर उसका अपहरण कर चलती गाड़ी में गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. साथ ही इस मामले में पुलिस थाने पर उसकी रिपोर्ट नहीं लिखने का आरोप लगाया है. सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंची महिला ने आवेदन देकर इसकी शिकायत एसपी को दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई. जिस पर पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई किए जाने की बात कही है.
अपहरण कर चलती गाड़ी में किया गैंगरेप: जानकारी के अनुसार भौंती थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने सोमवार को एसपी को अपनी शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने बताया कि उसका पति से भरण पोषण का केस पिछोर कोर्ट में चल रहा है. बीती 19 जनवरी 2023 को वह कोर्ट पेशी पर अपने पिता के साथ गई थी. पूर्व पति पवन शिवहरे ने अपने मामा सुदीश राय, दोस्त रामगोपाल और बृजकिशोर लोधी के साथ मिलकर कोर्ट के आगे से जबरन एक बोलेरो कार में पटकर उसका अपहरण कर लिया. वह चिल्लाई तो उक्त लोगों कुछ पदार्थ पिलाया. जिससे उसे उल्टी हो गई. इसके बाद इन लोगों ने उसका मुंह बंद कर दिया और दोनो हाथ बांध कर चलती गाड़ी में उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में जान से मारने की धमकी देकर पिछोर थाना क्षेत्र के छोटी ऊमरी और बड़ी ऊमरी के बीच रास्ते में छोड़ कर भाग गए.
पुलिस थाने पर नहीं लिखी गई रिपोर्ट: पीड़िता ने बताया कि जब इस मामले की शिकायत उसने भौंती थाना पहुंचकर दर्ज कराई तो उससे कहा गया कि घटनास्थल पिछोर थाना क्षेत्र की है, इसलिए आप पिछोर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराएं. जब मैं पिछोर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने मेरा आवेदन तक लेने से इंकार कर दिया. पीड़िता ने एसपी को दिया आवेदन में बताया कि आरोपी उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़िता ने एसपी से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है.
MUST RAED: क्राइस से जुड़ी खबरें यहां क्लिक करें |
सीहोर में महिला से दुष्कर्म, 3 आरोपी गिरफ्तार: सीहोर नगर के बुदनी के नेशनल हाइवे क्रमांक 69 मिडघाट सेक्शन के पास तीन लोगों ने एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता की रिपोर्ट पर बुदनी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफतार कर न्यायलय में पेश कर दिया. पुलिस एसडीओपी सशाक गुर्जर ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कहा कि "महिला का पति चोरी के मामले में होशंगाबाद जेल में बंद है. जिस पर आरोपी सलीम खान उर्फ बल्लू ने पीड़ित महिला के पति की जमानत का झांसा दिया और दो दिन पहले महिला को बरखेडा बुलाया. लेकिन मिडघाट के पास महिला को उतार लिया. यहां आरोपी के साथ उसके दो अन्य साथी भी मौजूद थे. तीनों ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. फिल्हाल महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है.