ETV Bharat / state

Shivpuri drunk girl का हाई वोल्टेज ड्रामा, बॉयफ्रेंड के कहने पर गोवा से आई थी - शिवपुरी में लड़की ने नशे में किया हंगामा

शिवपुरी के सिद्धेश्वर मैदान पर सुबह एक युवती शराब के नशे के हालत में मिली. (Shivpuri drunk girl) युवती नशे में धुत थी जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पूछताछ में पता चला कि युवती गोवा की रहने वाली है जो इवेंट होस्ट करती है. New Year Event के लिए अपने बॉयफ्रेंड के पास शिवपुरी आई थी.

Shivpuri drunk girl
शिवपुरी में शराब के नशे में गोवा की लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 3:46 PM IST

शिवपुरी। शहर फिजिकल थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड पर बुधवार सुबह एक युवती ने शराब के नशे में धुत होकर हाईवोल्टेज ड्रामा कर दिया. शराब के नशे में धुत युवती को मेला ग्राउण्ड में पड़े हुए कुछ लोगों ने देखा. (Shivpuri drunk girl) युवती के पास शराब की खाली बोतल भी पड़ी हुई थी. युवती के बेहोश अवस्था में मिलने की खबर क्षेत्र में फैली तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ ही देर में शराब के नशे में युवती झूमते हुए हंगामा करने लगी. युवती के हंगामे की सूचना मिलते फिजिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती से पूछताछ की तो वह नशे की हालत में कुछ भी नहीं बता पाई जिसके बाद पुलिस युवती को थाने ले आई.

न्यू ईयर के इवेंट करने आई थी युवती: जानकारी के अनुसार युवती गोवा की रहने वाली है और अपने बॉयफ्रेंड के बुलाने पर शिवपुरी आई थी. युवती को न्यू ईयर पार्टी के इवेंट होस्ट करने के लिए बॉयफ्रेंड ने बुलाया था, हालांकि इवेंट किस जगह और किस प्रकार का होना था यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. युवती ने बताया कि वह हाईप्रोफाइल इवेंट में होस्टिंग और एंकरिंग का काम करती है.

नशे में धुत लड़कियों का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, जमकर हुई ढिशुम..ढिशुम Video Viral

शिवपुरी वाला दूसरा बॉयफ्रेंड: युवती के बॉयफ्रेंड का कहना है कि युवती को अधिक शराब पीने की लत गोवा में पड़ी थी. युवती को इंदौर-मुंबई इवेंट के शामिल होने जाना था, लेकिन प्रोग्राम की डेट फिक्स नहीं हो सकी थी इसलिए वह कुछ दिन के लिए शिवपुरी रुक गई थी. युवती के दोस्त ने बताया कि वे दोनों दोस्त हैं. शिवपुरी में एक किराए का कमरा रहने के लिए दिला दिया था. फिजीकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर ने बताया कि युवती शराब के नशे में मिली थी. युवती के परिचित युवक और युवती के लिखित बयान लेकर उसे छोड़ दिया गया है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में बिना थाने में सूचना दिए किराए का कमरा देने वाली महिला को भी सख्त हिदायत दी गई है.

शिवपुरी। शहर फिजिकल थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड पर बुधवार सुबह एक युवती ने शराब के नशे में धुत होकर हाईवोल्टेज ड्रामा कर दिया. शराब के नशे में धुत युवती को मेला ग्राउण्ड में पड़े हुए कुछ लोगों ने देखा. (Shivpuri drunk girl) युवती के पास शराब की खाली बोतल भी पड़ी हुई थी. युवती के बेहोश अवस्था में मिलने की खबर क्षेत्र में फैली तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ ही देर में शराब के नशे में युवती झूमते हुए हंगामा करने लगी. युवती के हंगामे की सूचना मिलते फिजिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती से पूछताछ की तो वह नशे की हालत में कुछ भी नहीं बता पाई जिसके बाद पुलिस युवती को थाने ले आई.

न्यू ईयर के इवेंट करने आई थी युवती: जानकारी के अनुसार युवती गोवा की रहने वाली है और अपने बॉयफ्रेंड के बुलाने पर शिवपुरी आई थी. युवती को न्यू ईयर पार्टी के इवेंट होस्ट करने के लिए बॉयफ्रेंड ने बुलाया था, हालांकि इवेंट किस जगह और किस प्रकार का होना था यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. युवती ने बताया कि वह हाईप्रोफाइल इवेंट में होस्टिंग और एंकरिंग का काम करती है.

नशे में धुत लड़कियों का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, जमकर हुई ढिशुम..ढिशुम Video Viral

शिवपुरी वाला दूसरा बॉयफ्रेंड: युवती के बॉयफ्रेंड का कहना है कि युवती को अधिक शराब पीने की लत गोवा में पड़ी थी. युवती को इंदौर-मुंबई इवेंट के शामिल होने जाना था, लेकिन प्रोग्राम की डेट फिक्स नहीं हो सकी थी इसलिए वह कुछ दिन के लिए शिवपुरी रुक गई थी. युवती के दोस्त ने बताया कि वे दोनों दोस्त हैं. शिवपुरी में एक किराए का कमरा रहने के लिए दिला दिया था. फिजीकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर ने बताया कि युवती शराब के नशे में मिली थी. युवती के परिचित युवक और युवती के लिखित बयान लेकर उसे छोड़ दिया गया है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में बिना थाने में सूचना दिए किराए का कमरा देने वाली महिला को भी सख्त हिदायत दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.