श्योपुर। जिले में गुरुवार को करंट लगने से झुलसे एक व्यक्ति की आज इलाज के दौरान कोटा अस्पताल में मौत हो गई. जिसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम श्योपुर जिला अस्पताल में होना था, लेकिन पुलिस व्यवस्था नहीं मिलने से देर शाम तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका. जिसके चलते शव को बिना पोस्टमार्टम के ही परिजन घर ले जाने को मजबूर हो गए.
मृतक मुरली लाल धाकड़ बिजली सुधारने का काम करता था. बीते दिनों 18 जून को ढोढर थाना क्षेत्र में बिजली खराब होने के चलते सुधार का कार्य करने अपने सहकर्मियों के साथ गया था. जहां करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया. जिसके बाद सहकर्मी ने आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे कोटा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. चार दिनों तक इलाज चलने के बाद मुरलीलाल की मौत हो गई.
जिसके बाद उनके परिजन ने मृतक मुरारी लाल धाकड़ का शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचे. जहां पुलिस की मौजूदगी नहीं होने के चलते घंटों तक पुलिस का इंतजार करते रहे, लेकिन पुलिस नहीं आई. इस वजह से शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. दर-दर भटकने के बाद परिजन मृतक का शव लेकर बिना पोस्टमार्टम कराए अपने घर लौट गए.