मैहर: जिले के मकर संक्रांति के मौके पर बड़ा हादसा हो गया. रामनगर में स्थित मारकंडे तपोस्थली में संक्रांति का मेला करने जा रही ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई. इस घटना में करीब 22 लोग घायल बताए जा रहा है. जिसमें दो की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उन्हें रामनगर से जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया गया है. जबकि बाकी घायलों का इलाज जारी है.
मैहर में ट्रैक्टर-ट्रॉली का एक्सीडेंट
मध्य प्रदेश के मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मारकंडे तपोस्थली में हरदुआ ग्राम से रामहित पटेल नामक व्यक्ति अपने परिवार और ग्रामीणों के साथ संक्रांति का मेला करने जा रहा था. इसी दौरान कुंदरा नाला के पास अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार होने के चलते यह हादसा हुआ है. घटना में 22 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को मौके पर मौजूद राहगीरों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जिनमें दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय सतना रेफर कर दिया गया है.
भगवान शिव के मंदिर के पास लगता है संक्रांति का मेला
बता दें मैहर जिले के रामनगर स्थित मारकंडे में भगवान शिव का बहुत पुराना मंदिर है. यहां पर वर्षों पुरानी परंपरा अभी भी चली आ रही है. मकर संक्रांति के दिन यहां पर भव्य मेला लगता है. जिसमें आसपास के अलावा दूर-दूर के लोग इस मेले का लुफ्त उठाने आते हैं. मंगलवार को इसी महीने का आनंद उठाने के लिए मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर रामहित पटेल का परिवार ग्रामीणों सहित मेला घूमने निकला था, जहां वह दुर्घटना का शिकार हो गए.
- भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, बोरिंग मशीन में घुसी बाइक, उड़ गए परखच्चे
- रतलाम में नीलगाय से टकराया बाइक सवार, हवा में उछलकर गिरा दूर
सभी घायलों का इलाज जारी
इस बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेडिकल ऑफिसर डॉ विनय कुमार रवि ने बताया कि " मंगलवार दोपहर कुंदरा नाला के ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी है. ट्रॉली में सवार लोग मकर संक्रांति का मेला करने मारकंडे तपोस्थली जा रहे थे. ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 22 लोग सवार थे, जो घायल हो गए हैं. सभी का इलाज जा रही है, वे खतरे से बाहर हैं.