शाजापुर। जिले के सिटी अस्पताल में 5-6 जून की देर रात बिल का भुगतान नहीं कर पाने के चलते 80 वर्षीय बुजुर्ग को रस्सी से बांधने का मामला अब जबलपुर हाईकोर्ट में पहुंच गया है. जहां इस मामले की सुनवाई की गई है. वहीं न्यायालय ने शाजापुर जिला प्रशासन को तलब कर दस्तावेज मांगे हैं.
जबलपुर हाई कोर्ट ने शाजापुर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य प्रशासन से उक्त मामले की संपूर्ण जानकारियां मांगी हैं. इसको लेकर आगामी सुनवाई 6 जुलाई होनी है. माननीय न्यायालय में चल रही सुनवाई के बाद शाजापुर जिला प्रशासन ने भी शासन के द्वारा मांगे गए दस्तावेजों को देने की तैयारियां शुरू कर दी है. जिसकी जानकारी शाजापुर सीएमएचओ डॉक्टर प्रकाश विष्णु फुलम्बरीकर ने दी है.
ये भी पढ़े- बुजुर्ग को बंधक बनाने के मामले कमेटी ने की जांच, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
बता दें कि शाजापुर शहर के सिटी अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई थी. निजी अस्पताल में भर्ती एक 80 साल के मरीज को इसलिए रस्सी से बांधकर रखा गया था, क्योंकि उसके पास इलाज का बिल चुकाने के लिए पैसे नहीं थे. मरीज और उसकी बेटी पिछले पांच दिन से परेशान हो रहे, लेकिन उनकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं था. इस पूरे मामले को सीएमएचओ ने अमानवीय बताया था. मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने जांच कर अस्पताल को सील कर दिया था.