शाजापुर। शहर के एक निजी अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई थी. निजी अस्पताल में भर्ती एक 80 साल के मरीज को इसलिए रस्सी से बांधकर रखा गया है क्योंकि उसके पास इलाज का बिल चुकाने के लिए पैसे नहीं थे. मरीज और उसकी बेटी पिछले पांच दिन से परेशान हो रहे हैं. लेकिन उनकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं है. इस पूरे मामले को सीएमएचओ ने अमानवीय बताया है. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 'शाजापुर के एक अस्पताल में वरिष्ठ नागरिक के साथ क्रूरतम व्यवहार का मामला संज्ञान में आया है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
-
शाजापुर के एक अस्पताल में वरिष्ठ नागरिक के साथ क्रूरतम व्यवहार का मामला संज्ञान में आया है। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा, सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शाजापुर के एक अस्पताल में वरिष्ठ नागरिक के साथ क्रूरतम व्यवहार का मामला संज्ञान में आया है। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा, सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 6, 2020शाजापुर के एक अस्पताल में वरिष्ठ नागरिक के साथ क्रूरतम व्यवहार का मामला संज्ञान में आया है। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा, सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 6, 2020
वहीं सीएमएचओ डॉ प्रकाश विष्णु ने कहा कि हाईकोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक अगर कोई मरीज मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है तो उसे भी इस तरह बांधकर नहीं रख सकते हैं. ये अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही है. ये पूरी घटना शर्मनाक है.
बता दें पीड़ित बुजुर्ग की बेटी ने आरोप लगाया था कि अस्पताल ने इलाज के लिए जितने रूपए मांगे थे उतने लाकर दे दिए, लेकिन फिर पैसों की कोई व्यवस्था नहीं थी. अब अस्पताल प्रबंधन उसके पिता को डिस्चार्ज नहीं कर रहा है. इन आरोपों को अस्पताल में भर्ती दूसरे मरीजों ने भी सही ठहराया था.