शाजापुर। आईटीआई परिसर में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि सरकार तोड़ फोड़ में लग जाएगी और पुलिस न्यायालय का काम करने लगेगी, तो न्यायालयों को बंद कर देना चाहिए.(Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad Ravan visit shajapur )
ध्यान से हटाए जा रहे मुद्दे: सामाजिक न्याय महा पंचायत का आयोजन किया गया. इसमें भीम आर्मी चीफ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि डरने की नहीं, संगठित होने की जरूरत है. जरूरत मंदिर-मस्जिद की नहीं, रोटी, कपड़ा और मकान की है. महंगाई बढ़ रही है. युवाओं के लिए रोजगार नहीं है. इन सब मुद्दों को ध्यान से हटाने के लिए मंदिर-मस्जिद को मुद्दा बनाया जा रहा है. (bhim army Social Justice Maha Panchayat)
सरकार पर षड्यंत्र रचने का आरोप: भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद रावण ने शाजापुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि जानबूझकर, षड्यंत्र रचकर भीम आर्मी को कमजोर करने के लिए कार्यकर्ताओं के मकान तोड़े जा रहे हैं. दलित समाज के व्यक्तियों पर जिले में आए दिन उत्पीड़न हो रहा है. थानों पर सुनवाई नहीं होती है. बारात नहीं निकालने दी जाती. जाति के नाम पर आज भी भेदभाव जारी है.(bhim army chief target on shivraj governmenton action)