ETV Bharat / state

शाजापुर: सहकारी संस्था में 21.83 लाख रुपए का गबन - सहकारी संस्था सुनेरा भ्रष्टाचार मामला

सहकारी संस्था सुनेरा में 21.83 लाख के गबन का मामला सामने आया है. किसानों ने संस्था के प्रबंधक पर बीज और उर्वरक में धांधली कर अन्य को बेचने के आरोप लगाए हैं.

society-booked-for-embezzlement-of-83-lakh
सहकारी संस्था में 21.83 लाख का गबन
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 3:39 PM IST

शाजापुर। जिले के प्रबंधक पर किसानों की खेती का बीज और उर्वरक किसानों को बेचने के बजाए किसी और को बेच दिया गया. जिसके बाद किसानों ने इसकी शिकायत सुनेरा थाना में की. जांच में करीब 21 लाख के गबन की बात सामने आई है .

जिले के गांव सुनेरा स्थित सहकारी संस्था में प्रबंधक मेहरबान सिंह राजपूत और सहायक प्रबंधक मांगीलाल शर्मा ने किसानों के लिए संस्था में आया उर्वरक सल्फर व बीज किसानों को देने के बजाए दूसरों को बेच दिया. किसानों ने इसकी शिकायत पिछले दिनों कलेक्टर से भी की थी. जिला दंडाधिकारी ने जांच के बाद शिकायत को सही पाए जाने पर एफआईआर के निर्देश दिए. जांच में 21 लाख 83 हजार 283 रुपए का गबन करने की बात सामने आई है. सुनेरा थाना के एसआई सचिन आर्य और एएसआई आरसी यादव ने इन आरोपियों पर धारा 420, 409 के तहत प्रकरण दर्ज कर इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कार्यालय उपायुक्त सहकारिता जिला शाजापुर की शिकायत के आधार पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. शाजापुर के प्रबंधक अशोक चौहान ने पिछले दिनों संस्था का निरक्षण किया था. जिसमे यूरिया सुपर फास्फेट सल्फर और गेहूं का बीज कम पाया गया. इन सभी की कुल कीमत करीब 21 लाख 83 हजार 2 सौ 83 है.

शाजापुर। जिले के प्रबंधक पर किसानों की खेती का बीज और उर्वरक किसानों को बेचने के बजाए किसी और को बेच दिया गया. जिसके बाद किसानों ने इसकी शिकायत सुनेरा थाना में की. जांच में करीब 21 लाख के गबन की बात सामने आई है .

जिले के गांव सुनेरा स्थित सहकारी संस्था में प्रबंधक मेहरबान सिंह राजपूत और सहायक प्रबंधक मांगीलाल शर्मा ने किसानों के लिए संस्था में आया उर्वरक सल्फर व बीज किसानों को देने के बजाए दूसरों को बेच दिया. किसानों ने इसकी शिकायत पिछले दिनों कलेक्टर से भी की थी. जिला दंडाधिकारी ने जांच के बाद शिकायत को सही पाए जाने पर एफआईआर के निर्देश दिए. जांच में 21 लाख 83 हजार 283 रुपए का गबन करने की बात सामने आई है. सुनेरा थाना के एसआई सचिन आर्य और एएसआई आरसी यादव ने इन आरोपियों पर धारा 420, 409 के तहत प्रकरण दर्ज कर इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कार्यालय उपायुक्त सहकारिता जिला शाजापुर की शिकायत के आधार पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. शाजापुर के प्रबंधक अशोक चौहान ने पिछले दिनों संस्था का निरक्षण किया था. जिसमे यूरिया सुपर फास्फेट सल्फर और गेहूं का बीज कम पाया गया. इन सभी की कुल कीमत करीब 21 लाख 83 हजार 2 सौ 83 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.