सतना। जिले में निजी विद्यालयों की मनमानी का एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया, जिसके चलते कार्यकर्ताओं ने जिले के जाने-माने विद्यालय सेंट माइकल में तालाबंदी करने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश में शिक्षा का हाल बेहाल हो चुका है, इन दिनों निजी विद्यालय के संचालकों द्वारा बच्चों के अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है. लगातार इसकी शिकायतें अभिभावक कर रहे हैं. इसके बावजूद भी प्रशासन हाथ में हाथ रखकर बैठा हुआ है. सरकार के यह सख्त निर्देश हैं कि कोई भी निजी विद्यालय के संचालक बच्चों के अभिभावकों पर दबाव नहीं बनाएगा, लेकिन लगातार मध्यप्रदेश के सतना जिले में प्राइवेट स्कूल के संचालक मासिक शुल्क की मांग को लेकर मैसेज और फोन कॉल कर पैरेंट्स पर दबाव बना रहे हैं.
इसी बात को लेकर सतना जिले के जाने-माने निजी विद्यालय सेंट माइकल में एनएसयूआई द्वारा तालाबंदी की जा रही थी. इसी बीच मामले की सूचना मिलते ही मौके पर सीएसपी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा. जैसे ही एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विद्यालय में तालाबंदी करनी चाही तो पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाने ले गई और सभी को समझाइश देकर छोड़ दिया.