ग्वालियर: ग्वालियर के पॉश इलाके में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे देह व्यापार पर छापामार कार्रवाई की है. एक स्पा सेंटर के अंदर देह व्यापार पकड़ा है. जहां पुलिस ने 4 युवकों के साथ 5 लड़कियों को हिरासत में लिया है. स्पा सेंटर में मिली सभी लड़कियां अलग अलग राज्यों की रहने वाली हैं. पुलिस ने पूरे मामले में ह्यूमन ट्रैफिकिंग और देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
असल में ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में लंबे समय से एक मसाज पार्लर एवं स्पा सेंटर संचालित हो रहा था. पुलिस को यहां स्पा सेंटर के आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी. ऐसे में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के शक के चलते क्राइम ब्रांच और महिला थाना पुलिस ने रविवार रात संयुक्तरूप से छापेमार कार्रवाई की. जिसके लिए पुलिस ने स्पा सेंटर में अपने एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर भेजा था. जब पुलिस के आदमी ने यहां डीलिंग की और देह व्यापार की बात पक्की हुई तो उसके इशारे पर टीम ने रेड डाल दी.
अंदर मिली आपत्तिजनक सामग्री, ग्राहक और लड़कियां
पुलिस को मौके पर 5 लड़कियां और 2 ग्राहक मिले, जिन्हें तुरंत हिरासत में लिया. वहां से आपत्तिजनक सामग्री को भी जप्त किया गया. इस मामले में पुलिस ने रविवार रात ही मामला दर्ज कर लिया था. इसके बाद सोमवार दोपहर पुलिस टीम सभी आरोपियों को लेकर एक बार फिर स्पा सेंटर पर पहुंची और सारे साक्ष्य जुटाने के साथ तसदीक की गई. ग्वालियर SP धर्मवीर सिंह ने बताया है कि, ''इस छापामार कार्रवाई में पुलिस को मौके पर आपत्तिजनक सामग्री के साथ ही 5 लड़कियां और 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें मसाज पार्लर का संचालक और प्रबंधक भी है.''
सभी लड़कियां अलग अलग राज्यों की
एसपी के मुताबिक, सभी गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, साथ ही स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है कि, कहीं ये लोग और किसी अन्य अवैध गतिविधियां भी तो नहीं संचालित कर रहे थे. साथ ही कौन-कौन इन लोगों से साथ शामिल था उनका भी पता लगाया जा रहा है. क्योंकि ये पूरा इंटरस्टेट गैंग है. जो लड़कियां गिरफ्तार हुई हैं वे सभी बाहर की हैं, जो बंगाल, दिल्ली, आगरा, मथुरा और ग्वालियर से हैं. इनके अलावा जो दो युवक पकड़े हैं वे भी अन्य राज्यों के हैं.
- स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, क्राइम ब्रांच ने 60 युवक-यवतियों को दबोचा
- छतरपुर के पॉश एरिया में चल रही थी जिस्म फरोशी, पुलिस की छापेमार कार्रवाई में 8 गिरफ्तार
मसाज के नाम पर होता था सौदा
पुलिस को मैनेजर और संचालक ने बताया कि, ''यहां पार्लर पर आने वाले कस्टमरों से मसाज के नाम पर 1000 से लेकर 5000 में सौदा तय करते थे.'' एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि, ''इस कार्रवाई के साथ ही पुलिस द्वारा ग्वालियर में संचालित इस तरह के सभी मसाज पार्लरों को चिन्हित किया गया है. इन सभी की जांच करायी जाएगी कि ये लोग कहीं मसाज पार्लर की आड़ में कोई अन्य गतिविधियां तो नहीं संचालित कर रहे हैं. पिछले 3 महीने से DSP महिला थाना और महिला थाना प्रभारी द्वारा भी लगातार ऐसे सभी स्पा सेंटर का फिजिकल वेरिफिकेशन भी कराया जा रहा है.''
देह व्यापार अधिनियम और ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग में मामला दर्ज
बता दें कि, पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के साथ ही देह व्यापार अधिनियम के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सभी का मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है. इस पूरे मामले को लेकर आरोपियों से भी पूछताछ जारी है.