खंडवा: तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. श्रद्धालुओं से भरी नाव नर्मदा नदी में डूबते-डूबते बच गई. नाव में करीब 12 से 15 लोग सवार होकर मंदिर जा रहे थे. जैसे ही नाव नर्मदा नदी की मझधार में पहुंची अचानक से हिचकोले खाने लगी. एक पल को लगा की नाव पलट गई, लेकिन जैसे-तैसे नाव का बैलेंस बन गया और बड़ा हादसा होते होते बच गया. इस घटना के वायरल वीडियो के आधार पर खंडवा कलेक्टर ने नाविक पर सख्त कार्रवाई की बता कही है.
श्रद्धालुओं की जान से खिलवाड़
दरअसल, यह मामला रविवार का ओंकारेश्वर के ब्रम्हपुरी घाट का बताया जा रहा है. नाव में सवार श्रद्धालुओं की जान से खिलवाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार हैं. नाव जैसे ही नदी में थोड़ा आगे बढ़ती है, नर्मदा नदी की मझधार में अचानक उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और नाव डगमागने लगती है. देखते-देखते नाव पटलने से बाल-बाल बच जाती है और श्रद्धालुओं की जान में जान आती है. हांलाकि, सभी नाव सवार श्रद्धालुओं ने लाइव जैकेट पहन रखी थी.
- बहन की शादी का कार्ड बांट कर लौट रहा था युवक, कार में जलकर मौत
- हादसों का मंगलवार! रीवा में ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, 4 की मौत, 1 घायल
कलेक्टर ने कार्रवाई के दिए आदेश
घटना का वीडियो सामने आने के बाद खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा, '' इस मामले को लेकर एसडीएम को जांच के निर्देश दिए है, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए नाव को जब्त कर लिया गया है. दोषी नाव संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.'' इसके अलावा कलेक्टर ने सभी नाविकों को नियमानुसार नाव का संचालन करने की अपील भी की है. महाशिवरात्रि का पर्व आने वाला है, जिसे लेकर बड़ी संख्या में भक्त ओंकारेश्वर पहुंच रहे हैं.